उत्तराखंड के चंपावत के एक सरकारी स्कूल में सवर्ण छात्रों ने दलित महिला के हाथों बना मिड डे मील खाने से किया इनकार, अभिभावकों ने की ये मांग
उत्तराखंड के एक सरकारी स्कूल में जाति आधारित भेदभाव का मामला सामने आया है l मामले की जांच शुरू कर दी गई है l स्कूल से मामले की रिपोर्ट तलब की गई है l आज यानी मंगलवार को विवाद में शामिल दोनों पक्षों को बयान दर्ज करने के लिए चंपावत बुलाया गया है.
उत्तराखंड के एक सरकारी स्कूल में जाति आधारित भेदभाव का मामला सामने आया है ( Caste discrimination) मामला चंपावत (Champawat) के सूखीढांग इंटर कॉलेज (Sukhidhang Government Inter College) का है l जहां सामान्य वर्ग के छात्रों (upper caste) ने अनुसूचित जाति की भोजन माता (Dalit woman) के हाथों बना खाना खाने (Mid Day Meal) से मना कर दिया l जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो अब मामले में जांच बैठा दी गई है.
दरअसल चंपावत जिले के सूखीढांग के इस इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 60 छात्र-छात्रों में से 40 सामान्य वर्ग के है और 20 अनुसूचित जाति से हैं l कुछ दिन पहले स्कूल की भोजन माता शकुन्तला देवी सेवानिवृत्त हो गयी थीं l जिसके बाद विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा नई भोजन माता के तौर पर अनुसूचित जाति की सुनीता देवी को नियुक्त किया l इस बीच शनिवार को विद्यालय के सामान्य वर्ग के छात्रों ने भोजन माता सुनीता देवी के हाथों बना मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया.
सामान्य वर्ग के छात्र ज्यादा तो भोजन माता भी हो इसी वर्ग से : वहीं शनिवार को सामान्य वर्ग के बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर सुनीता देवी की नियुक्ति को लेकर बवाल भी काटा. अभिभावकों का तर्क था कि विद्यालय में सामान्य वर्ग के छात्र बहुमत में हैं इसलिए भोजन माता की नियुक्ति भी इसी वर्ग से की जानी चाहिए. अभिभावक चाहते हैं कि भोजन माता के रूप में सामान्य वर्ग की महीला की नियुक्ति की जाये. उनका आरोप है कि प्रधानाचार्य प्रेम राम द्वारा मनमाने तरीके से सुनीता देवी को भोजन माता के रूप में नियुक्त कर दिया है.
दोनों पक्षों के बयान किए जाएंगे दर्ज : जिसके बाद अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सोमवार को जांच अधिकारी उपखंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने कालेज के प्रधानाचार्य से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की. 22 दिसंबर को विवाद में शामिल दोनों पक्षों को बयान दर्ज करने के लिए चंपावत बुलाया गया है.