गंगा में डूबने से तीन दोस्तों की गई जान : शव देख मां हो गई बेहोश, एक घंटे बाद दो और ढाई घंटे बाद तीसरा शव मिला
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि डूबे तीनों दोस्तों के शव बरामद हो गए हैं। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में भीषण गर्मी होने की वजह से गंगा में नहाने के लिए गांव से चारों दोस्त साथ में निकले थे। गंगा में डूबने से तीन दोस्तों की मौत होने से परिजनों में मातम छा गया। पिता की मौत के बाद से अशरफ का परिवार ननिहाल में रह रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर रुस्तमपुर निवासी उजैव (19) पुत्र इरशाद, जोहेब अली (15) पुत्र शाहिद अली, अशरफ (11) पुत्र आशिफ व समीर (17) पुत्र सगीर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बैठकर बातचीत कर रहे थे। भीषण गर्मी होने से चारों ने गंगा नहाने का प्लान बना लिया और घाट हुंच गए।
नहाते समय उजैव, जोहेब व अशरफ की मौत हो गई। एक साथ गांव में तीन मौतें होने से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अशरफ (11) के पिता आसिफ की करीब 3 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तभी से उसकी मां फरीम बेगम पुत्री असरा, नसरा, अल्फीशा, अलीना व पुत्र अलकेश के साथ मायके में रह रही हैं।
उनका ससुराल कन्नौज जिले के छिबरामऊ के मोहल्ला बिरतिया में है। पिता के बाद भाई को खोने से बहनें शव के पास बिलखती रहीं। उजैव के शव को देख मां सितारा बेगम, भाई शाहरुख, बहन हिना व जैनव बिलखने लगे। उधर जोहेव अली का शव घर पहुंचा, तो उसकी मां मैनाज बेहोश हो गई।
मशीन से हुई गहराई ने फिर लीं तीन जानें : भोजपुर गांव को कटान से बचाने के लिए बांध बनाने का काम चल रहा है। गंगा के बीच से मशीन द्वारा बालू को खींचकर बोरियों में भरकर लगाया जा रहा। इससे गंगा में अधिक गहराई हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मशीन से बालू खींचने की बजह से हुई गहराई में जाने से तीनों दोस्तों की मौत हुई है।
मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिला : बीती पांच मई को कल्लू नगला गांव के सामने मकूनगला निवासी शिवकुमार उसका पुत्र रोहित व चचेरा भाई संदीप बालू निकलने से हुए गड्ढे में जाने से डूब गए थे। इसमें रोहित और संदीप को अभी तक नहीं खोजा का सका। लेखपाल ने परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था l
एक घंटे बाद दो और ढाई घंटे बाद तीसरा शव मिला : भोजपुर गंगा घाट पर नहाने गए चार दोस्तों में तीन गहरे पानी में डूब कर लापता हो गए। दोस्तों को डूबता देख किशोर ने शोर मचाया। इस पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने गंगा में कूदकर डूबे किशोरी की खोजबीन शुरू की। एक घंटे बाद दो और ढाई घंटे बाद तीसरे किशोर का शव मिला।
थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर रुस्तमपुर निवासी उजैव (19) पुत्र इरशाद गांव के ही दोस्त जोहेब अली (15) पुत्र शाहिद अली, अशरफ (11) पुत्र आसिफ व समीर (17) पुत्र सगीर के साथ मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गंगा नहाने के लिए भोजपुर गांव स्थित घाट पर गए थे l राजा भोज के किले के सामने घाट पर उजैव, जोहेब व अशरफ ने नहाने के लिए गंगा में छलांग लगाई। समीर कपड़े उतार रहा था। तभी गंगा नहा रहे उजैव, जोहेब व अशरफ गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। साथियों को डूबता देख समीर उन्हें बचाने की गुहार लगाकर चिल्लाने लगा।
बचाने के लिए ग्रामीणों ने लगाई छलांग : मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूद गए। समीर ने फोन कर साथियों के परिजनों को सूचना दी। इस पर शेखपुर व भोजपुर गांव के ग्रामीण घाट पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर भोजपुर चौकी प्रभारी राघवेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे।
खोजबीन कर रहे ग्रामीणों ने करीब साढ़े 12 बजे अशरफ व जोहेब को गंगा से निकाला। परिजन दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां स्वास्थ्य कर्मी ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोपहर करीब 2 बजे खोजबीन के दौरान उजैव का शव भी मिल गया। बताया गया कि उजैव का शव गंगा के अंदर बालू में फंसा था।
परिजन तीनों के शवों को लेकर घर पहुंच गए। शवों को देख परिजन रोते-बिलखते रहे। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि डूबे तीनों दोस्तों के शव बरामद हो गए हैं। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।