उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में 2430 पदों पर निकलीं भर्तियां, 28 फरवरी तक ऐसे करें अपना आवेदन

UP Police Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो विंग में निकली भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 2430 है। इनमें हेड ऑपरेटर के लिए 936 पद, असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए 1374 पद और वर्कशॉप वर्कर के लिए 120 पद हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में 2430 पदों पर निकलीं भर्तियां, 28 फरवरी तक ऐसे करें अपना आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो ऑपरेटर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

उत्तर प्रदेश पुलिस : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती रेडियो विंग के लिए है। आधिकारिक वेबसाइट पर यह नोटिफिकेशन उपलब्ध है। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आदिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को देख सकते हैं और आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

2430 पदों पर होगी भर्ती : उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो विंग में निकली भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 2430 है। इनमें हेड ऑपरेटर के लिए 936 पद, असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए 1374 पद और वर्कशॉप वर्कर के लिए 120 पद हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

28 फरवरी तक करें आवेदन : इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी और इसके लिए आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 तक है। बोर्ड द्वारा आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण आवेदन करने में समस्या भी आ सकती है। इसलिए सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द कर लें। आवेदकों को 400 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

योग्यता और आयु सीमा : यूपीपीबीपीबी द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से बारहवीं पास या इसके समकक्ष में योग्यता होनी चाहिए। इस भर्ती में हेड ऑपरेटर और वर्कशॉप वर्कर के पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष निर्धारित की गई है। अन्य योग्यताओं के बारे में अधिक जानने के लिए नोटिफिकेशन को देखें।

चयन प्रक्रिया : उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो विंग में भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 400 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न 4 विषयों सामान्य हिंदी, सामान्य विज्ञान और ज्ञान, गणित और मानसिक परीक्षा, मानसिक अभिरुचि और तार्किक शक्ति से पूछे जाएंगे और इसकी समय सीमा 2.5 घंटे की होगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विषय में 50 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। लिखित परीक्षा के बाद पीएसटी, पीईटी, अंतिम सूची और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया होगी।