Delhi Meerut Expressway Toll Tax : अब फ्री में नहीं कर पाएंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर, जानिए जेब पर कितना भारी पड़ने वाला है टोल टैक्स
82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है. अभी तक ट्रैफिक बिना टोल के ही चल रहा था l लेकिन अब इस रूट पर चलने के लिए कीमत देनी होगी l क्यूंकि अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 25 दिसंबर से टोल लगाने का फैसला किया है.
Delhi Meerut Expressway Toll Tax : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) पर 25 दिसंबर से टोल लगाने का फैसला किया है. अगर आप मेरठ और सराय काले खां के बीच कार, जीप या किसी दूसरे हल्के वाहन से यात्रा करते हैं तो अब आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. आपको 140 रुपये टोल टैक्स के रूप में चुकाने होंगे. क्योंकि 383 दिन बाद किसानों के गाजीपुर बॉर्डर छोड़ने के बाद यहां ट्रैफिक शुरू किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सप्रेस-वे पर मौजूद टोल प्लाजा पर टोल की कीमतें फीड करने का काम किया जा रहा है.
82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है. अभी तक ट्रैफिक बिना टोल के ही चल रहा था. लेकिन अब इस रूट पर चलने के लिए कीमत देनी होगी. मसलन सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक लोगों को 65 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा, NHAI के अनुसार 25 दिसंबर सुबह 8:00 बजे से टोल वसूला जाएगा l डासना से मेरठ की तरफ जाने पर टोल भुगतान करना होगा l दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह से टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के साथ ही बैलगाड़ी आदि के प्रवेश पर प्रतिबंध है l लेकिन अब दोपहिया, तिपहिया वाहनों का चालान किया जाएगा जो कि उनके मोबाइल पर 8 घंटे में भेजा जाएगा.
कमर्शियल गाड़ियों को चुकानी होगी ज्यादा कीमत : अगर बात हल्की कमर्शियल गाड़ियों यानी हल्के माह वाहनों की करें तो सराय काले खां और मेरठ के बीच उन पर 225 रुपये का टोल टैक्स लगेगा. वहीं बस और ट्रक के लिए मेरठ और सराय काले खां के बीच टोल टैक्स 470 रुपये लगेगा. मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यहां-यहां होगी वसूली : एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लेकर मेरठ तक कुल सात टोल प्लाजा बनाए गए हैं और सभी प्लाजा के बीच के टोल टैक्स भी तय कर दिए गए हैं. मेरठ, मोदीनगर, रसूलपुर, डासना, डूडाहेड़ा, इंदिरापुरम और सराय काले खां में बनाए गए टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल की वसूली की जाएगी. बताते चलें कि NHAI, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने वाले अलग-अलग श्रेणी के वाहनों से अलग-अलग टोल की वसूली करेगा