आगरा एक्सप्रेसवे : कार चालक को झपकी आने से उन्नाव जिले में कार पीछे से ट्रक में घुसी, हादसे में सात लोग घायल हो गए
रविवार को गांव लौटते समय तड़के करीब बजे एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के दिपवल गांव के सामने कार चला रहे महेंद्र को झपकी लग गई। कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के पांच बजे तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में मासूम समेत सात लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को औरास पीएचसी से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
रायबरेली निवासी कार सवार राजस्थान से अपने गांव लौट रहे थे। चालक को झपकी आने से हादसे का अंदेशा जताया जा रहा है। रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र के लोधुआमऊ निवासी महेंद्र पाल (24) अपनी पत्नी संगीता (23), दो वर्षीय बेटी श्रद्धा, परिवार की गीता (23) पत्नी नरेश कुमार पड़ोसी गांव पूरे उदई निवासी आनंद कुमार (25) उसकी पत्नी शशि (22) व रायबरेली के ही हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी शिवानी (15) के साथ राजस्थान के बीकानेर गए थे।
रविवार को गांव लौटते समय तड़के करीब बजे एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के दिपवल गांव के सामने कार चला रहे महेंद्र को झपकी लग गई। कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए।
घटनास्थल पर पीछे से दो अन्य वाहनों पर सवार परिवार के लोगों ने घायलों को औरास पीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर आनंद कुमार, उसकी पत्नी शशि ,संगीता, गीता और शिवानी को टॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त कार टोल प्लाजा पर खड़ी कराई है।