उत्तराखंड के रुड़की में चुनावी सभा में भाषण देने पर रिटर्निंग अफसर निलंबित, विशेष समुदाय को वोट देने की थी अपील

राज्य के रुड़की के खटाखेड़ी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक फैयाज अहमद को निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान उसे कलियर में निर्वाचन अधिकारी बनाया गया. उस पर आरोप है कि निर्वाचन अधिकारी रहते हुए उसने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में भाषण दिया था और विशेष समुदाय के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी……

उत्तराखंड के रुड़की में चुनावी सभा में भाषण देने पर रिटर्निंग अफसर निलंबित, विशेष समुदाय को वोट देने की थी अपील
भारतीय चुनाव आयोग

उत्तराखंड के रुड़की में विधानसभा चुनाव  के दौरान चुनावी सभा में भाषण देने के आरोप में एक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. जिसके बार रिटर्निंग अफसर को निलंबित कर दिया गया है. उसने एक विशेष समुदाय के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी. जिसके बाद जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. वहीं चुनाव आयोग ने राज्य में पिछले दिनों पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ मामले में शिकायतकर्ता से अतिरिक्त जानकारी मांगी है. ताकि इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा सके.

जानकारी के मुताबिक राज्य के रुड़की के खटाखेड़ी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक फैयाज अहमद को निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान उसे कलियर में निर्वाचन अधिकारी बनाया गया. उस पर आरोप है कि निर्वाचन अधिकारी रहते हुए उसने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में भाषण दिया था और विशेष समुदाय के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी. वहीं पमंडल शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने फैयाज को निलंबित कर दिया है और उसे अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी भगवानपुर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.

आरोपी शिक्षक ने नहीं रखा अपना पक्ष : इस मामले में आरोप लगने के बाद आरोपी सहायक अध्यापक को नोटिस जारी कर 11 फरवरी को कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था. लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद उसके खिलाफ संबंधित थाने में उत्तराखंड शासकीय कर्मचारी आदर्श आचरण नियमों के विपरीत कार्रवाई करने की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे सस्पेंड कर दिया गया.

चुनाव आयोग ने वायरल वीडियो पर मांगी और जानकारी : वहीं राज्य में पिछले दिनों पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ मामले में चुनाव आयोग ने शिकायतकर्ता से अतिरिक्त जानकारी मांगी है. असल में कांग्रेस द्वारा वायरल सेवा पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के वीडियो के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी. लेकिन अभी तक आयोग किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है. दरअसल हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक वीडियो शेयर कर सशस्त्र बलों के लिए जारी किए गए पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट का. इस मामले में राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि आयोग ने स्पष्ट किया है कि वीडियो से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है.