उत्तर प्रदेश समाचार : विद्यार्थियों के हित को देखते हुए पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, अब 25 मई तक करें अप्लाई
पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अब 25 मई तक आवेदन कर सकेंगे। अभी यह तिथि 15 मई थी। विद्यार्थियों के हित को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है।
लखनऊ : पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 मई तक बढ़ा दी गई है। अभी यह तिथि 15 मई थी। विद्यार्थियों के हित को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है।
अब तक प्रवेश के लिए 2.38 लाख सीटों के सापेक्ष 3.17 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से 2.67 अभ्यर्थियों ने पूरी औपचारिकता कर प्रवेश आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है।
संस्कृत डिप्लोमा कोर्स में होंगी 30-30 सीटें : माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद नए सत्र 2023-24 में चार रोजगारपरक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में पुरोहित, कर्मकांड, ज्योतिष व योग पर एक-एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
परिषद की ओर से जहां संस्कृत विद्यालयों से इन कोर्स को शुरू करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं इन कोर्स के लिए 30-30 सीटें निर्धारित की हैं। पहले सत्र में विद्यार्थियों के रुझान के अनुसार आगे इसमें सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।