देश में पिछले 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना के मामले : केरल में 30 हजार का आंकड़ा पार, देश में अब तक 66.30 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन
देश में कुल मामलों के 1.19 प्रतिशत एक्टिव केस (Active Corona Cases) हैं l भारत का 3,89,583 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है.
देश में कोरोना वायरस से जंग के लिए तेजी से वैक्सीनेशन अभियान जारी है l पिछले 24 घंटों में 81 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया l राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 66.30 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है l वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 509 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
कोरोना से जुड़े ताजा आंकड़ें:
|
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मामलों के 1.19 प्रतिशत एक्टिव केस हैं. भारत का 3,89,583 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है l वहीं, रिकवरी दर वर्तमान में 97.48 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 35,181 ठीक होने से कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,20,28,825 हो गया है l पिछले 69 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.62 प्रतिशत है.
4.78 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध : वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर (daily positivity rate) 2.80 प्रतिशत बताया गया है. अब तक 52.48 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है l स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 4.78 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज अभी भी उपलब्ध हैं.
बीते दिन दर्ज हुए थे इतने मामले : बीते दिन भारत में 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 33,964 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7541 एक्टिव केस बढ़ गए थे. बीते दिन रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके लगाए गए
केरल की बात करें तो यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 32,803 नए मामले और 173 मौतें दर्ज कीं गई l बीते दिन की बात करें तो 30,203 मामले सामने आए थे और 115 लोगों की मौत हो गई थी l बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है l केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.