Akhilesh Yadav In Jhansi : झांसी में अखिलेश यादव का एलान- सपा सरकार बनी तो गरीबों को देंगे पौष्टिक आहार, घी और सरसों का तेल

यूपी विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम गरीबों को पौष्टिक आहार, घी और सरसों का तेल जैसी जरूरी चीजें मुहैया कराएंगे.

Akhilesh Yadav In Jhansi : झांसी में अखिलेश यादव का एलान- सपा सरकार बनी तो गरीबों को देंगे पौष्टिक आहार, घी और सरसों का तेल
झांसी में अखिलेश यादव

यूपी विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पौष्टिक आहार का दांव चला है. झांसी में एक जनसभा के दौरान सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो गरीबों को पौष्टिक आहार, घी और सरसों का तेल जैसी जरूरी चीजें मुहैया कराएंगे. इसके साथ ही अखिलेश ने केन्द्र और यूपी सरकार की मुफ्त राशन योजना पर भी निशाना साधा और कहा कि ये योजना तो सिर्फ चुनाव तक ही है, चुनाव खत्म होने के बाद ये योजना भी खत्म हो जाएगी.

झांसी में अखिलेश यादव ने कही ये बात : अखिलेश यादव झांसी में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार में पहले भी गरीबों को राशन दिया था और जब तक हमारी सरकार होगी हम अपने गरीबों को राशन देंगे. अखिलेश ने कहा कि हम एक साल में सरसों के तेल के साथ-साथ दो सिलेंडर भी देंगे और गरीबों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए उन्हें एक किलोग्राम घी भी दिया जाएगा.’’ अखिलेश यादव ने यहां 300 यूनिट बिजली फ्री देने के वादे को भी दोहराया और कहा कि उनकी सरकार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देगी.

योगी सरकार पर अखिलेश का हमला : सीएम योगी के सपा सरकार में बिजली नहीं आने के बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम उन्हें बताना चाहते हैं यूपी जो बिजली के कारखाने लग रहे थे वो समय से लग गए होते तो आज इतना बिल नहीं आता. सपा सरकार के आने के बाद ये काम फिर शुरू होगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश भर में 11 लाख खाली पदों को भरने का भी एलान किया.

गर्मी शांत करने वाले खुद ठंडे हुए : यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और अब तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है. जहां एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि इन दो चरणों में उनके पक्ष में मतदान हुआ है तो वहीं अखिलेश का कहना है कि इन दोनों चरणों के बाद जो लोग गर्मी निकालने की बात करते थे वो खुद ही ठंडे हो गए हैं.