उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में वायरल और डेंगू से 46 बच्चों की मौत पर CM योगी ने जाहिर किया दुख, आज पीड़ित परिवारों से मिलेंगे

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू ने अपना कहर बरपाया हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक कम से कम 46 बच्चों की इससे मौत हो चुकी हैं जबकि सैंकड़ों जिले के अस्पतालों में भर्ती हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज सीएम योगी फिरोजाबाद का दौरा करेंगे.

उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में वायरल और डेंगू से 46 बच्चों की मौत पर CM योगी ने जाहिर किया दुख, आज पीड़ित परिवारों से मिलेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे फिरोजाबाद

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल बुखार (Viral Fever) और डेंगू (Dengue) से अब तक 46 बच्चों की मौत हो चुकी है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों के लिए इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. आज सीएम फिरोजाबाद बाद पहुंचकर अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और पीड़ित परिवारों से भी मिलेंगे. सीएम योगी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद फिरोजपुर आएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 13:10 बजे पुलिस लाइन में बनाये गए हैलीपेड पर उतरेगा. पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री 13:20 बजे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचेगे और वहां का जायजा लेंगे. 13:20 बजे से 13:35 बजे तक वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलेंगे व उनका हलचल जानेंगे. 13:45 बजे सुदामा नगर पहुंचकर मौहल्ले की समस्या से होंगे रूबरू होंगे. 14.05 बजे वापस पुलिस लाइन पहुंचेगे. 14.10 बजे पुलिस लाइन हैलीपेड से मथुरा के लिये रवाना होंगे. सदर विधायक मनीष असीजा (MLA Manish Asija) ने रविवार को बताया कि उनके पास अब तक 41 लोगों की डेंगू से मौत की सूचना आ चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर स्थिति में हैं.

पीड़ित परिवारों से मिलेंगे सीएम योगी : मुख्यमंत्री द्वारा 30 अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला, नगर निगम प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं. विधायक मनीष असीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को जिले में आकर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलेंगे. इससे पूर्व नगर विधायक से प्रदेश के नगर विकास मंत्री गोपाल टंडन ने बुखार से विभिन्न क्षेत्रों में 46 मौत की जानकारी ली और दुख जाहिर किया था. मनीष असीजा ने बताया कि वह प्रभावित क्षेत्र ऐलान नगर, करबला, महादेवनगर और अन्य स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाने के साथ ही लगातार दौरा कर रहे हैं.

मथुरा में भी सामने आया मामला : बीते दिनों खबर सामने आई थी कि मथुरा शहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित कोह गांव (Koh Village) में पिछले एक सप्ताह में करीब 8 बच्चों की अज्ञात बुखार से मौत हो गई है. सूचना मिलने पर सदर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता (Dr. Rachna Gupta) स्वास्थ्य विभाग के दस्ते के साथ सोमवार को गांव पहुंचीं और मरीजों के खून के नमूने लिए. गांव पहुंचे उप जिलाधिकारी संजीव वर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप कुमार आदि को ग्रामीणों ने बताया था कि गांव में पिछले आठ-दस दिन से बुखार का प्रकोप है. चार दिन में आठ बच्चों की इस जानलेवा बुखार से मौत हो चुकी है. सीएमओ ने बताया था कि गांव के हर मरीज की जांच की जा रही है और नमूने लिए जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया.