बिना पहिए के 2KM दौड़ी मालगाड़ी : गाजियाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी, धमाके के साथ उतरे डिब्बे ; दिल्ली टूंडला मेमू निरस्त, कई ट्रनें प्रभावित

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 9:30 बजे गाड़ी का पहिया निकला तो तेज धमाका हुआ और आसपास के लोग सकते में आ गए। रेलवे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी दाऊद खां स्टेशन पहुंचे। सुबह 9:30 बजे हुए हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा ट्रैक दोपहर लगभग 3 बजे के बाद सामान्य हो सका।

बिना पहिए के 2KM दौड़ी मालगाड़ी :  गाजियाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी, धमाके के साथ उतरे डिब्बे ; दिल्ली टूंडला मेमू निरस्त, कई ट्रनें प्रभावित
4 घंटे तक हावड़ा-दिल्ली आने जाने का ट्रैक बाधित हो गए।

दिल्ली-कानपुर रेलवे मार्ग के दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास रविवार को मालगाड़ी का पहिया निकल गया। मालगाड़ी लगभग दो किलोमीटर तक दौड़ती चली गई। इसके बाद मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी खाली थी, इसलिए ड्राइवर भी उसे रोकने में कामयाब हो गया। 4 घंटे तक हावड़ा-दिल्ली आने-जाने का ट्रैक बाधित हो गए। इस दौरान ट्रेनों को आउटर पर रोककर रखा गया।

हादसे के चलते नई दिल्ली आनंद विहार से चलने वाली कई गाड़ियां प्रभावित रहीं। एक ट्रेन को निरस्त करने पड़ा। कुछ ट्रेनों के रूट को परिवर्तित किया गया। रेलवे ने तुरंत मरम्मत कार्य करते हुए 12 बजे तक अप-रेल लाइन को फिट कर दिया था। अप लाइन का परिचालन शुरू किया जा चुका है। दोपहर बाद के डाउन पर रिस्टोरेशन कार्य जारी रहा। जिसके चलते बहुत से ट्रेन प्रभावित रही।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 9:30 बजे गाड़ी का पहिया निकला तो तेज धमाका हुआ और आसपास के लोग सकते में आ गए। रेलवे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी दाऊद खां स्टेशन पहुंचे। सुबह 9:30 बजे हुए हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा ट्रैक दोपहर लगभग 3 बजे के बाद सामान्य हो सका। लगभग एक बजे कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें रवाना होनी शुरू हो गई।

दिल्ली टूंडला मेमू हुई निरस्त, इन ट्रेनों के रूट बदले गए : हादसे के कारण ट्रेन संख्या 04184 दिल्ली-टूंडला मेमू को निरस्त करना पड़ा। गाड़ी सं 02570 नई दिल्ली-दरभंगा अपने निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के बजाय गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते से परिचालन करना पड़ा। इसी तरह गाड़ी सं 02566 नई दिल्ली-दरभंगा अपने निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ के रास्ते के बजाय गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते परिचालित किया गया।

घंटो लेट हुई ट्रेनें : गाड़ी सं 02368 आनंद विहार-भागलपुर प्रारंभिक स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट से निकली। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे का कहना है कि शाम तक ट्रेनों का संचालन सामान्य होने की उम्मीद है। रेल प्रशासन के मीडिया सेल ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 बजे तक अप रेल लाइन को फिट कर परिचालन शुरू कर दिया है।