गोमती नगर विस्तार में गंगा, जमुना, सरस्वती और पारिजात के आवंटियों के गैस कनेक्शन का भुगतान करेगा एलडीए

ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने सीएनजी पम्प के लिए भूखण्ड नियोजित किए जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की। इस पर उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जीजीएल अधिकारियों से कहा कि वे सीएनजी पम्प के भूखण्ड के आकार के मानक के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करें। ताकि जरूरत के हिसाब से भूखण्ड नियोजित किया जा सके।

गोमती नगर विस्तार में गंगा, जमुना, सरस्वती और पारिजात के आवंटियों के गैस कनेक्शन का भुगतान करेगा एलडीए
गोमती नगर गंगा, जमुना , सरस्तवी और पारिजात अपार्टमंट के आंवटियों के कनेक्शन का भुगतान करेगा एलडीए

गोमती नगर गंगा, जमुना , सरस्तवी और पारिजात अपार्टमंट के करीब 1500 आवंटियों के लिए राहत की खबर है। यहां लगने वाले ग्रीन गैस के कनेक्शन का भुगतान लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा। एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने यह आदेश जारी किया है।

दरअसल, आवंटियों ने कनेक्शन के लिए पहले ही एलडीए को भुगतान कर दिया था। लेकिन कंपनी आवंटियों से फिर भी पैसा मांग रही थी। उसके बाद एलडीए वीसी के पास यह बात गई। वीसी ने बैठक कर तय कर दिया है कि पैसा आवंटियों को नहीं देना होगा, बल्कि विकास प्राधिकरण देगा।

ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने सीएनजी पम्प के लिए भूखण्ड नियोजित किए जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की। इस पर उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जीजीएल अधिकारियों से कहा कि वे सीएनजी पम्प के भूखण्ड के आकार के मानक के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करें। ताकि जरूरत के हिसाब से भूखण्ड नियोजित किया जा सके।

आवंटियों को पीएनजी कनेक्शन मिलने में आ रही दिक्कतों का समाधान करते हुए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जीजीएल अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां का पैसा दे दिया गया है, वहां तुरन्त कनेक्शन दिए जाए। इसके अलावा शेष आवंटियों से कनेक्शन के लिए आवेदन ले लिये जाए, उन सभी का भुगतान एलडीए करेगा।