मेहनत रंग लाती है : मिशन शक्ति के तृतीय चरण के तहत प्राधिकरण द्वारा चित्रकला एवं क्राफ्ट कला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया
जिसमे हमारी संस्था “द मदर्स लेप वेलफेयरफॉउंडेशनद्वारा संचालित”फुलवारीपाठशाला से करुणा कुमारी, अरुणा सोनकर को पुरस्कृत किया गया,चित्रकलाओं का अवलोकन उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा किया गया था।।
दिनांक 9 सितम्बर, चित्रकला एवं क्राफ्ट कला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण में मिशन शक्ति की प्रभारी स्निग्धा चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन शक्ति के तृतीय चरण के तहत प्राधिकरण द्वारा चित्रकला एवं क्राफ्ट कला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में 692 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था। निर्णायकों द्वारा चयनित पुरस्कार विजेताओं को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा दिनांक 09 सितम्बर, 2021 को अपराह्न 01ः00 बजे प्राधिकरण नवीन भवन, विपिन खण्ड, गोमती नगर के 11वें तल पर स्थित सभागार में पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदर्शनी में इनोवेटिव पाठशाला, जश्न फाउण्डेशन, परवरिश स्कूल,द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित फुलवारी पाठशाला के बच्चों को तथा कला एवं शिल्प महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा भी कृतियाँ लगाई गई थी।
इन बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया । जिसमे हमारी संस्था “द मदर्स लेप वेलफेयरफॉउंडेशनद्वारा संचालित”फुलवारीपाठशाला से करुणा कुमारी, अरुणा सोनकर को पुरस्कृत किया गया,चित्रकलाओं का अवलोकन उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा किया गया था।
फुलवारी पाठशाला का संचालन मानसी प्रीत जेस्सी, मोहित सिहं चौहान, अमित सिंह,अभिषेक सिन्हा, अभिषेक राय द्वारा विगत 7वर्षों से संचालित किया जा रहा है, जहाँ बच्चों को ,पढ़ाई लिखाई के साथ ही चित्रकला, क्राफ्टवर्क, इत्यादि के गुण सिखाये जाते हैं।