इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने सेवा भारती उत्तर प्रदेश के सहयोग से लगाया मुफ़्त टीकाकरण कैम्प

इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने दिनांक 2 और 3 सितम्बर को चेतना संस्थान, सेक्टर C, अलीगंज में 2 दिवसीय मुफ़्त कोविड टीकाकरण कैम्प लगाया गया। इस कैम्प का उदघाटन लखनऊ की मेअर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने किया l

इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने सेवा भारती उत्तर प्रदेश के सहयोग से लगाया मुफ़्त टीकाकरण कैम्प
इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ

इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने दिनांक 2 और  3 सितम्बर को चेतना संस्थान, सेक्टर C, अलीगंज में 2 दिवसीय मुफ़्त कोविड टीकाकरण कैम्प लगाया । इस कैम्प का उदघाटन लखनऊ की मेअर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने किया l

इस 2 दिवसीय मुफ़्त कोविड टीकाकरण कैम्प में चेतना संस्थान के सभी 18 वर्ष से ऊपर के विकलांग बच्चों का उसी समय रेजिस्ट्रेशन करके टीका लगाया गया। बहुत दूर दूर से लोग यह टीका लगवाने आए। जो लोग रेजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ थे उनकी सहायता की गयी और इस कैम्प से लाभान्वित हुए।

इस कैम्प में 1000 लोगों को 2 दिन के अंदर टीका लगाया गया है । इस दौरान सभी कोविड मानकों का पूर्ण रूप से ख़याल रखा गया। इसमें इनर व्हील लखनऊ की अध्यक्षा मधु भार्गव, सचिव स्मृता अग्रवाल, अलका बंसल, सरोज जैन तथा अन्य सदस्य भी मौजूद रहे । इस मौके पर चेतना संस्थान के अध्यक्ष राजेश जी और सेवा भारती के अध्यक्ष दिनेश जी भी उपस्थित थे।