यूपी में 17 आईएएस का ट्रांसफर : जॉइंट मजिस्ट्रेट पद से ट्रेनिंग पूरी करने वाले अफसरों को मिली नई तैनाती, 6 जिलों के CDO भी बदले

यूपी में 17 आईएएस का ट्रांसफर : जॉइंट मजिस्ट्रेट पद से ट्रेनिंग पूरी करने वाले अफसरों को मिली नई तैनाती, 6 जिलों के CDO भी बदले
यूपी में 17 आईएएस का ट्रांसफर

यूपी में रविवार देर रात 17 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए। वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़ और बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्ष की तैनाती हुई है। मथुरा, वाराणसी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, चित्रकूट, अमेठी के CDO भी बदले गए हैं।

अलीगढ़ और गाजियाबाद नगर निगम में नए नगर आयुक्त को तैनात किया गया है। छह जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी यानी CDO बनाए गए हैं। नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण यानी GDA का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मथुरा के CDO नितिन गौर को गाजियाबाद नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद से ट्रेनिंग पूरी करने वाले अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है। इससे पहले शनिवार रात को 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था।

इनका हुआ ट्रांसफर

  1. नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद महेंद सिंह तंवर को उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण और मुख्य विकास अधिकारी मथुरा नितिन गौर को नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद बनाया गया है।
  2. जॉइंट मजिस्ट्रेट रामपुर मनीष मीणा को CDO मथुरा और CDO वाराणसी अभिषेक गोयल को उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
  3. जॉइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर हिमांशु नागपाल को CDO वाराणसी और CDO सुल्तानपुर अतुल वत्स को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
  4. जॉइंट मजिस्ट्रेट मेरठ सूरज पटेल को CDO फतेहपुर और CDO चित्रकूट अमित आसरी को नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ बनाया गया है
  5. जॉइंट मजिस्ट्रेट जालौन अंकुर कौशिक को CDO चित्रकूट बनाया गया। CDO अमेठी डा. अंकुर लाठर को उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण बनाया गया हैं।
  6. अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव खाद्य और रसद विभाग और CDO फतेहपुर सत्य प्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज के पद पर भेजा गया हैं।
  7. जॉइंट मजिस्ट्रेट बस्ती अमृतपाल कौर को CDO सुल्तानपुर और संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग कृष्ण कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया है।
  8. वित्त सचिव बनाए गए संजीव सिंह, अमेठी CDO बनीं सान्या छाबड़ा
  9. संजीव सिंह विशेष सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है। वह अभी तक प्रतीक्षारत चल रहे थे। रविंद्र पाल सिंह को विशेष सचिव भाषा विभाग और निदेशक हिन्दी संस्थान उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक विशेष सचिव गृह (पुलिस) विभाग स्थानान्तरणाधीन, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग थे। सान्या छाबड़ा को CDO अमेठी की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक जॉइंट मजिस्ट्रेट झांसी थीं।