पावर विंग्स फाउंडेशन : एक बार फिर मददगार बने पॉवर विंग्स फाउंडेशन के सिपाही, एक बेसहारा माँ को दिया सहारा
मीडिया कोऑर्डिनेटर राधेश्याम यादव जी रोती हुई माता जी के पास जाकर उनसे बात करने की कोशिश किये, तो वह कुछ भी बताने मे असमर्थ थी, बस एक ही बात बोल रही थी कि मेरे बेटे का हाथ टूट गया और पेट फट गया है, फिर रोने लगती थी l
पावर विंग्स फाउंडेशन के मीडिया कोऑर्डिनेटर राधेश्यामयादव (समाजसेवी) जी ने एक बार फिर सहारा दिया l
आज यह माता जी जिनको आंख से दिखाई नही देता, शाम 4 बजे सलारगंज मोड़ सतरिख रोड़ पर रोती हुई दिखाई दी, मीडिया कोऑर्डिनेटर राधेश्याम यादव रोती हुई माता जी के पास जाकर उनसे बात करने की कोशिश किये, तो वह कुछ भी बताने मे असमर्थ थी, बस एक ही बात बोल रही थी कि मेरे बेटे का हाथ टूट गया और पेट फट गया है, फिर रोने लगती थी l
राधेश्याम यादव जी ने बुला कर बैठाया, साथ ही माता जी को बिस्किट व समोसा खिलाकर पानी पिलाया l फिर #पावरविंग्स_फाउण्डेशन की अध्यक्षा सुमन सिंह रावत दीदीजी के निर्देशानुसार, 112 पर फोन करके पुलिस बुलाया और BBD चौकी के स्थानीय पुलिस श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह व जय प्रकाश तिवारी जी एवं छोटे भाई अनूप यादव जी के सहयोग से माता जी को सफेदाबाद वृद्धाश्रम भिजवाया l
मीडिया कोऑर्डिनेटर राधेश्याम यादव जी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि माता जी सही सलामत रहे और शीघ्र ही अपने परिवार से मिल जाऐ l
अंत मैं उन्होंने कहा कि हम और हमारी पूरी टीम हमेशा अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाती रहेगी, आप सभी का स्नेह, सहयोग, सलाह ही हमारी टीम की ताकत है l