आगरा : आज 3061 परिवारों के लिए 'अपना घर' का सपना पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल समारोह में उनका गृह प्रवेश कराएंगे

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कच्चे घरों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये मिलते हैं। 2015 से 2020 तक करीब पांच हजार आवास बन चुके हैं। बुधवार को और 3061 परिवारों को घर मिल जाएंगे।

आगरा : आज 3061 परिवारों के लिए 'अपना घर' का सपना पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल समारोह में उनका गृह प्रवेश कराएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आगरा जिले में आज 3061 परिवारों के लिए 'अपना घर' का सपना पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल समारोह में उनका गृह प्रवेश कराएंगे। नए घर की चाबियां सौंपी जाएंगी। 15 ब्लॉक में गृह प्रवेश समारोह होगा। इस दौरान लाभार्थियों से सीएम वर्चुअल संवाद भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कच्चे घरों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये मिलते हैं। 2015 से 2020 तक करीब पांच हजार आवास बन चुके हैं। बुधवार को और 3061 परिवारों को घर मिल जाएंगे। 

मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने बताया कि प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण में आगरा टॉप-3 में शामिल है। 2020-21 में 3297 घरों का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष 3061 पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 3297 में सिर्फ 51 परिवार ऐसे हैं जिन्हें तीसरी किश्त नहीं मिली। पहली व दूसरी किश्त में 50-50 हजार रुपये व तीसरी किश्त में 20 हजार रुपये का प्रावधान है। 

बाह में बने सबसे ज्यादा घर : जिले के 15 ब्लॉक में बाह में सबसे ज्यादा आवासहीन लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद मिली है। यहां 463 आवासों के लक्ष्य के अनुपात में 448 घर बनकर तैयार हैं। सबसे कम घर एत्मादपुर में बने हैं। यहां 62 घरों का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 62 घर पूर्ण हो चुके हैं।

जनप्रतिनिधि बाटेंगे चाबियां : सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक वर्चुअल समारोह में सीएम लखनऊ से जुड़ेंगे। ब्लॉक कार्यालयों पर विधायक, सांसद, ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को चाबियां बांटेंगे। सीडीओ ने बताया कि सीएम लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी कर सकते हैं।