अलीगढ़ के राजकीय ओद्यौगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर रविवार रात पंजाबी नाइट : बाहर भीड़ बेकाबू, युवती गिरकर बेहोश और युवक का सिर फटा
पंजाबी नाइट में दर्शकों के सिर पर काका का ऐसा कुमार चढ़ा की वह एंट्री ना मिलने पर बेकाबू हो गए। इस दौरान धक्का-मुक्की के साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता तक कर दी गई। जोश व हुल्लड़ के बीच कई बार पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
राजकीय ओद्यौगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच पर रविवार रात पंजाबी नाइट में सिंगिंग के सुपर स्टार काका के गीतों का जादू इस कदर चला कि मंच पर पहुंचते ही उनके स्वागत को दर्शक अपनी सीटों से खड़े हो गए। काका की अदा व गायकी ने अलीगढ़ वासियों को अपना दीवाना बना दिया। स्वरों का ऐसा जादू बिखरा कि हर कोई उनका कायल हो गया। दीवानगी का आलम यह था कि पूरा पांडाल समय से काफी पहले ही भर चुका था।
इधर, काका के गीतों के दीवाने दिन भर कार्यक्रम के पास के लिए भटकते नजर आए और नुमाइश के गेस्ट हाउस के बाहर मारा-मारी के हालत देखने को मिले। तमाम दर्शक पास न मिलने से काका की एक झलक तक न देख सके। इतना ही नहीं पासधारक दर्शकों को धक्का-मुक्की के बाद भी एंट्री नहीं मिल सकी। कोहिनूर मंच पर जाने को लेकर दर्शकों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए हाथापाई तक कर दी। मजबूर होकर पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। जिसमें सुनील नामक एक युवक का सिर भी फट गया। वही इस दौरान गिरने से एक युवती बेहोश हो गई। हालांकि प्रशासन ने दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था कर रखी थी।
पंजाबी नाइट का शुभारंभ जिला जज डॉ. बब्बू सारंग, एडीएम फाइनेंस विधान जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इससे पहले जया सक्सेना डांस ग्रुप के कलाकारों ने पंजाबी नृत्य के साथ ही स्टार प्लस टीवी के लाफ्टर चैलेंज के चैंपियन रहे कॉमेडियन लवी ने अपनी कॉमेडी के जरिए दर्शकों को रिझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन दर्शकों की डिमांड सिर्फ पंजाबी सिंगर काका को मंच पर बुलाने और उनका गीत सुनने की थी। काका रात सवा नौ बजे मंच पर पहुंचे तो उन्होंने अलीगढ़ के दर्शकों के प्यार व दीवानगी को देखकर उनका अभिवादन किया। दर्शकों ने भी मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जला कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद काका अपने पूरे रंग में आ गए और उन्होंने पंजाबी गीतों व शेर की झड़ी लगा दी।
बस बिच बैठी सीट पर..., जुगनी जी..., दश की करां तेरे ते मरां, रोबेगी मुकदरा नू मेरी ऐ, डार्लिंग उमरा दा वादा दे... सुनाकर खूब पंजाबी तड़का लगाया। रव ने बना दी जोड़ी फिल्म का मशहूर गाना हौले-हौले हो जाएगा प्यार.. इक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत गुम है गुम है..। काका यहीं नहीं रुके उन्होंने सूफी अंदाज में कितना सोढ़ा तैनू रव ने बनाया..., सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए देखते..., अंखिया उडीक दिया..., दिल दा जबाब नही.., मेरे रश्के कमर, तूने पहली नजर..., जोगी मैं रमता जोगी धूंप विच खरेया ना कर नि होजू काला रंग मेरे वरगा... गीत सुनाया तो दर्शक उत्साह में बेकाबू हो गए। काका को मंच से अपील तक करनी पड़ी कि थो?ा संयम के साथ मनोरंजन करें, किसी को चोट न लगे। काका के गीतों पर दर्शकों ने जमकर डांस किया। युवक-युवतियों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
इस नाइट में टूटा रिकॉर्ड, चली लाठी और ईंट पत्थर : पंजाबी नाइट में दर्शकों के सिर पर काका का ऐसा कुमार चढ़ा की वह एंट्री ना मिलने पर बेकाबू हो गए। इस दौरान धक्का-मुक्की के साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता तक कर दी गई। जोश व हुल्लड़ के बीच कई बार पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। सीटों पर खड़ेे होकर नाच रहे व कागज-बोतल फेंक रहे दर्शकों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी तक फटकारनी पड़ी। इस दौरान भीड़ की ओर से ईंट-पत्थर फेंके गए। जिसके बाद मची भगदड़ के बीच एक युवती गिरकर बेहोश हो गई। सुनील नामक एक युवक भी सिर में चोट लगने से घायल हो गया। मंच के बाहर खड़े दोपहिया वाहन भी पलट गए।
सत्ताधारी भाजपा के कुछ वीवीआईपी नेता भी वीवीआईपी गेट पर भीड़ और धक्का-मुक्की के चलते काफी देर तक बाहर इंतजार करते रहे। जब तमाम प्रयास और पुलिस की सख्ती के चलते भी भीड़ काबू नहीं हो सकी और उन्हें कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिल सकी। इसको लेकर वे वापस लौट गए। कुछ लोग प्रशासनिक इंतजामों के प्रति नाराजगी जताते हुए वापस लौट गए। पंजाबी सिंगर काका के गीतों का आनंद लेने पहुंचे दर्शकों को एंट्री के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। भीड़ का आलम था कि जितने लोग मंच पर थे उससे चार गुना लोग मंच के बाहर एंट्री के लिए मशक्कत करते हुए नजर आए। नुमाइश में कोहिनूर मंच पर इस साल के सारे रिकॉर्ड टूट गए। सभागार के हाउसफुल हो जाने के बाद पुलिस को मजबूरन एंट्री रोकनी पड़ी। पुलिस के रोके जाने पर भीड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस के साथ अभद्रता हुई तो मजबूरन पुलिस को लाठी का प्रयोग कर भीड़ को रोकना पड़ा। दर्शकों की बेकाबू हुई भीड़ ने बल्लियां तोड़ दीं। सभागार में बी ब्लॉक में लगीं प्लास्टिक की कुर्सियां भी तोड़ दीं गईं। बेरीकेटिंग के लिए लगीं जालियों को भी उखाड़ फेंका गया। दर्शकों को बेकाबू देख पुलिस प्रशासनिक अफसरों के होश उड़ गए हालांकि किसी तरह दर्शकों को काबू में कर लिया गया।
एक महिला ने खुद को कोहिनूर के सभागार के भीतर न घुसने देने पर हंगामा कर दिया। यह इतना बढ़ा कि महिला पुलिसकर्मी ने उसको धक्के मार दिए। महिला ने भी पलटवार करते हुए पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया। इस पर बखेड़ा खड़ा हो गया। अन्य पुलिसकर्मियों ने आकर बीच बचाव करते हुए मामले को संभाला। पंजाबी कलाकार काका की दीवानगी कोहिनूर मंच पर ही नहीं दिखी बल्कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी खूब दीवानगी देखने को मिली। फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और वेबसाइट चले लाइव कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक दर्शकों ने एक साथ अपने घर बैठे आनंद लिया। इस दौरान दर्शकों ने कार्यक्त्रस्म का लाइव प्रदर्शन करने पर अलीगढ़ प्रशासन का आभार भी जताया।