यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीखें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा 2021 : परीक्षा के शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीखें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य/अपर सबबोर्ड के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिए तारीखों को जारी कर दिया है। परीक्षा के शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

कब होगी परीक्षा ?

यूपीपीएससी द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (मुख्य) परीक्षा-2021 को दिनांक 28.01.2022 से लेकर दिनांक 31.01.2022 तक प्रयागराज, लखनऊ एवं गाजियाबाद जनपदों में आयोजित किया जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में होगी प्रथम सत्र सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर  2.00 बजे से शाम 5.00 बजे  तक सम्पन्न होगा।

आवेदन प्रक्रिया की तारीखें आगे बढ़ीं 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 6 जनवरी 2022 तक अपना आवेदन कर सकेंगे और आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के साथ-साथ परीक्षा शुल्क भाी जमा कर सकेंगे। 

बदल सकती हैं तारीखें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया है कि यह तारीखें स्थायी नहीं हैं और इनमें बदलाव भी किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी और नए अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नजर बना कर रखें।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा  2021 का शेड्यूल कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशानिर्देशों का पालन कर के परीक्षा का शेड्यील चेक कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे EXAM SCHEDULE FOR COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (MAIN.) EXAM.-2021  के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने की स्क्रीन पर परीक्षा का शेड्यूल पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।
  4. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।