उत्तराखंड में कोरोना के 3005 नए मामले दर्ज, राज्य में टेस्ट कराने वाला हर दसवां व्यक्ति कोरोना संक्रमित

जानकारी के मुताबिक देहरादून में सर्वाधिक 1224 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, ऊधमसिंह नगर में 399, पौड़ी में 106, अल्मोड़ा में 103, चमोली में 71, बागेश्वर में 59, टिहरी में 47, पिथौरागढ़ में 44, उत्तरकाशी में 40, चंपावत में 35 और रुद्रप्रयाग में 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना जांच के लिए अलग-अलग जिलों से 29484 नमूने भेजे गए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना के 3005 नए मामले दर्ज, राज्य में टेस्ट कराने वाला हर दसवां व्यक्ति कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना के 3005 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है और स्थिति ऐसी है कि दो सप्ताह में संक्रमण की दर .65 से बढ़कर 10 फीसदी तक पहुंच गई है. राज्य में गुरुवार को संक्रमण की दर 10.91 फीसदी दर्ज कई गई. यानी इसके अनुसार प्रदेश में टेस्ट कराने वाला हर 10वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो रहा है. वहीं राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3005 नए मामले मिले हैं और दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक-एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. जबकि राज्य की राजधानी देहरादून में राज्य के कुल मामलों में से 40 फीसदी से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 27 हजार 535 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली और इनमें 24 हजार 530 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि राज्य में इस दौरान 3005 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जानकारी के मुताबिक देहरादून में सर्वाधिक 1224 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, ऊधमसिंह नगर में 399, पौड़ी में 106, अल्मोड़ा में 103, चमोली में 71, बागेश्वर में 59, टिहरी में 47, पिथौरागढ़ में 44, उत्तरकाशी में 40, चंपावत में 35 और रुद्रप्रयाग में 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना जांच के लिए अलग-अलग जिलों से 29484 नमूने भेजे गए हैं.

उत्तराखंड में अब तक करीब 3.6 लाख मामले दर्ज : वहीं राज्य में अब तक कोरोना के 360224 मामले सामने आ चुके हैं और जिसमें 335677 लोगों ने कोरोना को मात दी और वह ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या दस हजार यानी 9936 के करीब पहुंच गई है. इसमें करीब 40 फीसदी मामले देहरादून के हैं और राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 4387 मामले एक्टिव हैं.

दून अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना के नए 11 मरीज भर्ती : राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सबसे ज्यादा मामले देहरादून में आ रहे हैं और यहां के अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में पिछले चौबीस घंटे में 11 संक्रमित को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसके बाद अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. वहीं इसमें से नौ संक्रमित आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं राजधानी देहरादून में एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.