प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में लखनऊ में की छापेमारी : दिल्ली समेत 30 जगहों पर मारी रेड, CBI पहले ही कर चुकी है जांच

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज राय को 2013 में पत्नी की संदिग्ध हालात में हुई मौत मामले में जेल गया था। जमानत पर जेल से छूटने के बाद फ्लैट मालिक ने 2017 में ही फ्लैट खाली करवा लिया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में लखनऊ में की छापेमारी : दिल्ली समेत 30 जगहों पर मारी रेड, CBI पहले ही कर चुकी है जांच
प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में लखनऊ में की छापेमारी :

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने देश भर में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। ई़डी ने ये कार्रवाई दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर की है। जांच एजेंसी ने लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी की। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के तमाम ठिकानों पर जांच एजेंसी की टीमें पहुंची हैं। शराब नीति मामले में ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उसी के तहत अब देश भर में छापेमारी की जा रही है।

ईडी की एक टीम लखनऊ भी पहुंची और आरोपी मनोज राय के घर मकान पर जांच पड़ताल कर लौट गई। जहां पहले वह रहता था। इससे पहले अगस्त में सीबीआई जांच कर लौट गई।

पत्नी की हत्या के आरोप में मनोज राय जा चुका है जेल : शराब घोटाले मालमे में ईडी की टीम मंगलवार सुबह विभूतिखंड स्थित ओमेक्स हाइट्स पहुंची। जहां शराब घोटाले का आरोपी मनोज राय किराए पर रहता था। ED की टीम ओमेक्स हाइट्स के टावर नंबर पांच स्थित 1003 फ्लैट पहुंची। वहां उसके बारे में जानकारी कर बैरंग लौट गई। एफआईआर में मनोज राय का यहीं का पता लिखा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज राय को 2013 में पत्नी की संदिग्ध हालात में हुई मौत मामले में जेल गया था। जमानत पर जेल से छूटने के बाद फ्लैट मालिक ने 2017 में ही फ्लैट खाली करवा लिया था।

FIR में इन आरोपियों का है नाम : एफआईआर में विजय नायर, मनोज राय, अमरदीप ढल और समीर महेंद्रू को आरोपी बनाया गया है। मनोज राय, अमित अरोड़ा, दिनेश और अर्जुन सिसोदिया के करीबी बताए जाते हैं।