प्रदर्शन के दौरान पुलिस जीप में आग लगाने का मामला : कोर्ट ने जारी किया आदेश, मऊ भेजी जाएगी पुलिस टीम, अनिल की गिरफ्तारी पर पहले से 25 हजार का इनाम घोषित
लखनऊ सपा दफ्तर के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस की जीप में आग लगने वाले सपा नेता अनिल यादव के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया है। आगजनी के मामले अनिल यादव के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। जल्द ही मऊ भेजी जाएगी पुलिस टीम
लखनऊ l यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस की जीप में आग लगने वाले सपा नेता अनिल यादव के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया है। इससे पहले पुलिस अनिल के घर पर 82 सीआरपीसी की नोटिस भी तामील कर चुकी है। आगजनी के मामले अनिल यादव के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस जीप में आग लगने के मामले में कुछ दिन पहले ही मऊ जनपद के रहने वाले सपा नेता अनिल यादव के खिलाफ 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस लगाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने अनिल के खिलाफ कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। बुधवार को कोर्ट ने अनिल यादव के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी कर दिया।
कुर्की के लिए जल्द मऊ जाएगी पुलिस टीम : पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अनिल यादव की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर कुछ दिन पहले ही डीसीपी सेंट्रल ख्याति गर्ग ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उन्होंने बताया कि अब कुर्की का आदेश होने के बाद पुलिस की टीम जल्द ही कुर्की की कार्रवाई करने के लिए मऊ भेजी जाएगी।
पकड़े जाने के बाद और नाम सामने आएंगे : पुलिस की जीप में आग लगाने के मामले में अब तक सपा नेता अनिल यादव का नाम ही प्रकाश में आया है। पुलिस ने अनिल की पहचान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से की थी। इस मामले में पुलिस की तरफ से गौतमपल्ली थाने में आगजनी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अनिल यादव के पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ में और लोगों के नाम पता चलेंगे। नाम की जानकारी होने के बाद उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह है पूरी घटना : लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में चार अक्टूबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और हजारों की संख्या में उनकी पार्टी के लोगों ने पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया था। इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था और गौतमपल्ली थाने के पास खड़ी पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया था।