देखें यूपी की बड़ी खबरें 1 फरवरी 2022 : डॉ. डी श्रीनिवास रेड्डी सीएसआईआर के निदेशक बनें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम), जम्मू को मुख्य रूप से पादप एवं सूक्ष्मजीवों जैसे प्राकृतिक उत्पादों से दवाओं की खोज पर केंद्रित अनुसंधान के लिए जाना जाता है। जैव प्रौद्योगिकी आधारित इन शोध कार्यों का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए उच्च मूल्य की प्रौद्योगिकियां, दवाएं और उत्पाद विकसित करना है। डॉ श्रीनिवास रेड्डी के इस संस्थान से जुड़ने के बाद इस संस्थान में दवाओं के विकास संबंधी शोध कार्यों में नये आयाम देखने को मिल सकते हैं।

देखें यूपी की बड़ी खबरें 1 फरवरी 2022 : डॉ. डी श्रीनिवास रेड्डी सीएसआईआर के निदेशक बनें
देखें यूपी की बड़ी खबरें 1 फरवरी 2022

1- डॉ. डी श्रीनिवास रेड्डी सीएसआईआर के निदेशक बनें

डॉ. डी श्रीनिवास रेड्डी ने लखनऊ स्थित सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के निदेशक के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। वह वर्तमान में सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (सीएसआईआर-आईआईआईएम), जम्मू का नेतृत्व कर रहे हैं। डॉ. तपस कुमार कुंडू सीएसआईआर-सीडीआरआई के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। वह बंगलूरू के जेएनसीएएसआर में प्रोफेसर के रूप में अपना कार्य जारी रखेंगे। डॉ. रेड्डी को फार्मास्युटिकल उद्योग और अनुसंधान संस्थान क्षेत्रों का अनुभव है। उन्होंने सात साल फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में सेवा की। उन्होंने अपनी पीएचडी हैदराबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2000 में की। उन्होंने कहा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। ज्यादा लोगों के लिए प्रभावी व हितकर शोध किए जाएंगे।

डॉ रेड्डी का शोध कार्य मुख्यतः अनुप्रयोग आधारित कार्बनिक संश्लेषण पर केंद्रित है। उनके शोध का दायरा विस्तृत है, जिसमें जैविक रूप से सक्रिय प्राकृतिक उत्पादों का पूर्ण संश्लेषण, औषधीय रसायन विज्ञान और फसल संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं। दवाओं की खोज के उद्देश्य के साथ ज्ञात दवा संरचनाओं में मैक्रोसायकिलिक प्राकृतिक उत्पादों एवं सिलिकॉन संयोजन के प्रयास उनके अनुसंधान समूह की रुचियों में विशेष रूप से शामिल हैं।

डॉ रेड्डी ने वर्ष 1991 में उस्मानिया विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि प्राप्त की और 1993 में उसी विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री पूरी की। उन्होंने डॉक्टरल अध्ययन हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर गोवर्धन मेहता की प्रयोगशाला में किया और वर्ष 2000 में पीएच.डी. की डिग्री प्राप्त की। शिकागो विश्वविद्यालय में सर्गेई ए. कोजमिन और अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास में जेफरी ऑबे की प्रयोगशालाओं में पोस्ट-डॉक्टरेट करने के बाद उन्होंने भारत में दवा कंपनियों में काम किया। वर्ष 2010 में वह सीएसआईआर-एनसीएल से जुड़ गए और वर्तमान में एक वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं।

सीएसआईआर-एनसीएल द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि डॉ रेड्डी के 100 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं और वह 35 पेटेंटों के आविष्कारक हैं। उनके शोध कार्यों के लिए उन्हें प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके अलावा डॉ रेड्डी को दवाओं की खोज आधारित अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए अन्य कई पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।

इनमें सीडीआरआई पुरस्कार, केमिकल रिसर्च सोसायटी ऑफ इंडिया (सीआरएसआई) द्वारा प्रदान किया गया कांस्य पदक, नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंस-इंडिया (एनएएसआई)-रिलायंस इंडस्ट्रीज प्लेटिनम जुबली अवॉर्ड, सन फार्मा रिसर्च अवॉर्ड और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ फार्मास्यूटिकल प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया (ओपीपीआई) अवार्ड शामिल हैं। नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंस के फेलो रहे डॉ रेड्डी को इंडियन फार्माकोपिआ के वैज्ञानिक निकाय के नामित सदस्य के रूप में भी चुना गया है। वह एल्सवेयर समूह की शोध पत्रिका बायो-ऑर्गेनिक ऐंड मेडिसिनल केमिस्ट्री लेटर्स के संपादक भी हैं।

2- मोहनलालगंज: सौतेले चाचा ने पैर पकड़कर बच्चे को पटक कर मौत के घाट उतार दिया, दर्दनाक मौत

मोहनलालगंज में सौतेले चाचा ने चौदह माह के भतीजे को सड़क किनारे बने नाले पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद को कमरे मे बंद कर लिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया।

पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज मे रायबरेली रोड पर रह रहे अमित वर्मा मंगलवार की सुबह अपने मेडिकल स्टोर पर गये थे। इनकी पत्नी घरेलू काम मे व्यस्त थी। इनका चौदह माह का बेटा अयांश सो रहा था तभी उसका चाचा मनीष वर्मा पहुंचा और मासूम का पैर पकड़कर उसे घर के बाहर ले आया।....पढ़ें पूरी खबर

3- समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के छह प्रत्याशियों सहित 10 उम्मीदवारों की घोषणा की, कैंट से राजू गांधी लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार सुबह लखनऊ के छह उम्मीदवारों सहित कुल 10 प्रत्याशियों की घोषणा की है। लखनऊ पूर्वी से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है जबकि लखनऊ पूर्वी से पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर फिर दांव लगाया गया है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के छह उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें बीकेटी से पूर्व विधायक गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तरी से पूजा शुक्ला को मैदान में उतारा गया है। इसी तरह लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया और कैंट से पार्षद राजू गांधी को मैदान में उतारा गया है।....पढ़ें पूरी खबर

4- बसपा सुप्रीमो मायावती ने पांचवें चरण की 61 सीटों पर प्रत्याशियों का किया एलान, चार सीटों पर प्रत्याशी बदले

बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की 61 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इसके अलावा तीन जिले की चार सीटों के प्रत्याशी बदले गए हैं। मायावती ने पांचवें चरण की 61 सीटों में से 20 सीटों (एक तिहाई) पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं। इसके अलावा नौ सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी दिए गए हैं।....पढ़ें पूरी खबर

5- सरोजनीनगर के बिजनौर इलाके में आधी रात प्रेमिका से मिलने गया युवक गहरे कुएं में गिरा, ऐसे निकाला गया बाहर

लखनऊ के सरोजनीनगर के बिजनौर इलाके में प्रेमिका से मिलने पहुंचा एक युवक गहरे कुएं में गिर गया। बिजनौर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज इलाके के रहने वाले एक युवक का सरोजनीनगर में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

बिजनौर इलाके के माती गांव के पास सोमवार रात करीब 2.30 बजे दोनों मिलने पहुंचे थे। बताते हैं कि इस दौरान में घना कोहरा होने के चलते युवक गहरे कुएं में गिर गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय कुएं के पास उसकी प्रेमिका भी मौजूद थी। उसके गिरने के बाद वह वहीं बैठकर चीखने लगी। चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक 40 फीट गहरे कुएं के अंदर है।...पढ़ें पूरी खबर

6- गोरखपुर SSP ने 10 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित : इंटरनेशन वाहन चोरी गैंग पकड़ने पर मिला सम्मान, भूटान से बरामद की कार

गोरखपुर एसएसपी विपिन टांडा ने सोमवार को अपने कार्यालय में कैंट थाने के दस पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। दरअसल गोरखपुर से हाल के दिनों में 3 क्रेटा कार चोरी हुई थी। इसमे से एक कार 17 जनवरी को नंदानगर निवासी डॉ प्रवीण सिंह की थी। पुलिस ने गोरखपुर से असम, नागालैंड और भूटान तक 2000 सीसीटीवी चेक किया। टीम लखनऊ और बिहार तक गई और वापस आ गई। फिर सर्विलांस की मदद ली और टीम नागालैंड रवाना हुई। वहां एक सप्ताह रहने के बाद भूटान से कार बरामद किया, साथ ही असम के ख़लूल रहमान समेत दो को भी गिफ्तार किया था।....पढ़ें पूरी खबर

7- Gautambudh nagar : पूर्व IPS के घर से 3 करोड़ बरामद:बेसमेंट में 650 से ज्यादा लॉकर मिले; IT ने 3 दिन पहले मारा था छापा

नोएडा में पूर्व IPS राम नारायण सिंह के यहां IT की छापेमारी में तीन करोड़ कैश मिले हैं। पूर्व IPS अफसर के घर के बेसमेंट में टीम को 650 से ज्यादा लॉकर मिले हैं। बरामद रुपए तीन लॉकर में रखे थे। यह रुपए किसके हैं, इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। पूर्व IPS की तलाश अभी जारी है l सोमवार देर रात IT टीम नेvएक बजे लॉकर खोले, नोटों की गिनती अभी जारी है। गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी। आईटी की टीम संदिग्ध लोगों की बेनामी संपत्तियों को तलाशने में जुटी है। शनिवार रात सेक्टर-50 स्थित ‘मानसम कंपनी’ के दफ्तर पर टीम ने रेड की थी। छापे की कार्रवाई अभी जारी है।...पढ़ें पूरी खबर

8- ग्रेटर नोएडा में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या : एक दिन पहले बच्चों को ननिहाल छोड़कर आया था, पुलिस कर रही पति की तलाश

ग्रेटर नोएडा में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हत्या से पहले आरोपी पति अपने बच्चों को ननिहाल छोड़कर आया था।...पढ़ें पूरी खबर

9- UP का गांजा तस्कर रायगढ़ पुलिस के हांथों गिरफ्तार : पुलिस ने पूछा- बाबा आप जोगी हैं, इनवर्टर लिए क्यों घूम रहे हैं; खोला तो निकला 14 किलो गांजा

छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी के लिए तस्कर भी नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। रायगढ़ पुलिस ने सोमवार को बस स्टैंड पर एक साधु को बैठे देखा। पूछा कि क्या बाबा जी, आप जोगी होकर‎ इनवर्टर लेकर घूम रहे हैं, दिखाइये क्या है? फिर पता चला कि उसमें 14 किलो गांजा भरा हुआ था और ले जाने वाला UP का गांजा तस्कर निकला।....पढ़ें पूरी खबर

10- Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : चुनाव प्रचार करने लखनऊ पहुंचे कन्हैया कुमार पर युवक ने फेंकी स्याही, कांग्रेस कार्यालय में जमकर मारपीट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के अंदर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है l जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय में जमकर मारपीट हुई l कांग्रेस नेता मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल की प्रत्याशी सदफ जफर के प्रचार में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे l इसी दौरान उन पर स्याही फेंकी गई l इससे पहले उन्होंने लखनऊ की गलियों में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे l...पढ़ें पूरी खबर

11- ‘आप’ ने जारी की 20 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, गोरखपुर से लाल बच्‍चन धोबी को मैदान में उतारा

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 20 उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की है. मंगलवार को आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यूपी विधानसभा (Uttar pradesh assembly election 2022) की 20 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम पर स्‍वीकृति दी. आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने मंगलवार को इन 20 उम्‍मीदवारों की घोषणा कर एक और सूची जारी की. आम आदमी पार्टी ने गोरखपुर से लाल बच्‍चन धोबी को चुनाव मैदान में उतारा है l .....पढ़ें पूरी खबर

 

12- मुख्यमंत्री के मंसूबो पर पानी फेर रहे जेल अफसर  : रिटायरमेंट के बाद भी जेल अफसरों का जलवा बरकरार, सरकारी वाहन के साथ सुरक्षाकर्मियो समेत अन्य सुविधाये उपलब्ध 

लखनऊ। जेल मुख्यालय से रिटायर हुए करीब एक साल से अधिक हो गया लेकिन सरकारी वाहन व सुरक्षाकर्मियों की सुविधा आज भी उपलब्ध है। यही नहीं 14 पहले प्रमुख सचिव कारागार रहे एक आईएएस अधिकारी के यहां आज भी जेल का एक वार्डर ड्यूटी बजा रहा है। यह बात सुनने में भले ही अटपटी लगे लेकिन सच है। मजे की बात यह है कि इस सुरक्षाकर्मी को जब वापस करने को कहा गया तो भी उसको आजतक वापस नही किया गया। यही नही विभाग के रिटायर्ड एआईजी और डीआईजी भी सुरक्षाकर्मियों से अपने निजी आवासों पर चाकरी करा रहे है।  रिटायर्ड अफसरों के घरों पर लगे सुरक्षाकर्मियों का मामला विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि शासन की हीलाहवाली की वजह से करीब आधा दर्जन रिटायर जेल अधिकारियों का जलवा आज भी बरकरार है।...पढ़ें पूरी खबर