स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने साईं पाठशाला के बच्चों संग मनाई गांधी जयंती : फल, मिठाई, कॉपी व पेंसिल पाकर खिले बच्चो के चेहरे
संस्था की अध्यक्ष नीलू ने बताया कि संस्था ने राजधानी लखनऊ के दो अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब असहाय व शोषित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए साईं पाठशाला की दो शाखाएं पूर्ण रूप से निशुल्क चलाई जा रही हैं। जिनमें से एक शाखा आशियाना वह दूसरी शाखा रतन खंड में स्थित है। शाखाओं के लगभग 80 बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
लखनऊ। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बच्चो के लिए कई प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संस्था की अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने कार्यक्रम का शुप्रारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों को सत्य एवं अहिंसा का पालन करते हुए समाज में उत्कृष्ट बनाने का संदेश दिया गया।
गांधी जयंती पर बच्चों को दिया सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश |
संस्था की अध्यक्ष नीलू ने बताया कि संस्था ने राजधानी लखनऊ के दो अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब असहाय व शोषित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए साईं पाठशाला की दो शाखाएं पूर्ण रूप से निशुल्क चलाई जा रही हैं। जिनमें से एक शाखा आशियाना वह दूसरी शाखा रतन खंड में स्थित है। शाखाओं के लगभग 80 बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने साईं पाठशाला के बच्चों संग मनाई गांधी जयंती |
साईं पाठशाला के बच्चो में गांधी जयंती को लेकर बच्चों के बीच खास उत्साह दिखाई पड़ा। इस दिन होने वाले कार्यक्रमो के लिये 25 दिन पहले से ही बच्चों ने तैयारियां शुरू कर दी थी। जयंती के पावन अवसर पर बच्चों ने गांधी जी के जीवन पर कविता, गांधी जी के चरित्र को रूपांतरित करते हुए नाट्य रूपांतर व देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए।
संस्था की अध्यक्ष नीलू ने बताया कि संस्था ने राजधानी लखनऊ के दो अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब असहाय व शोषित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए साईं पाठशाला की दो शाखाएं पूर्ण रूप से निशुल्क चलाई जा रही हैं। |
सभी बच्चों ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन में संस्था की अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष शशि पांडे, सचिव पूनम गुप्ता प्रभारी अंशिका शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाते हुए बच्चों को फल मिठाई ,कॉपी, पेंसिल इत्यादि का वितरण किया।
राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न - 7398265003