लखनऊ में अब 40 हजार वैक्सीनेशन प्रतिदिन का लक्ष्य : LU व कॉलेज कैंपस,सरकारी बैंक और मध्यांचल मुख्यालय पर वैक्सीनेशन के लिए लगेंगे कैंप

बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश की अगुवाई में स्मार्ट सिटी स्थित सभागार में फोकस वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने के मकसद से एक अहम बैठक में निर्णय लिया गया।इस दौरान लखनऊ के हर घर व गांव, गली और मोहल्लों में टीकाकरण पर जोर दिया गया।

लखनऊ में अब 40 हजार वैक्सीनेशन प्रतिदिन का लक्ष्य : LU व कॉलेज कैंपस,सरकारी बैंक और मध्यांचल मुख्यालय पर वैक्सीनेशन के लिए लगेंगे कैंप
बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश की अगुवाई में स्मार्ट सिटी सभागार में लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर कोरोना वैक्सीनेशन के स्पेशल कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया

कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच लखनऊ में वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आता दिख रहा है। बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश की अगुवाई में स्मार्ट सिटी स्थित सभागार में फोकस वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने के मकसद से एक अहम बैठक में निर्णय लिया गया।इस दौरान लखनऊ के हर घर व गांव, गली और मोहल्लों में टीकाकरण पर जोर दिया गया।

वैक्सीनेशन के लिए फिर से लगाएं जाएंगे विशेष कैम्प

  • बैंक कर्मियों और उनके परिवारजनों का टीकाकरण कराने के लिए बैंकों के मुख्य शाखाओं में टीकाकरण शिविर लगवाने के निर्देश दिए गए,
  • छोटा इमामबाड़ा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिर से शुरु होगा वैक्सीनेशन,
  • मध्यांचल विधुत वितरण निगम के मुख्यालय पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की तैयारी है,इससे यहां के कर्मचारियों और उनके परिजनों के टीकाकरण आसानी से कराया जा सकेगा,

लखनऊ के खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार के अपार्टमेंट्स, इंद्रानगर स्थित पटेल नगर, मलेसियमऊ, अमराई, अलीगंज, अबरार नगर, फैजुल्लागंज व दाऊद नगर में क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को गति देने की तैयारी है। लखनऊ के शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों व उनके परिजनों व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले स्टूडेंट्स के टीकाकरण के उद्देश्य से जनपद के 10 बड़े स्कूलों की मेन ब्रांच में दिवस टीकाकरण शिविर और लखनऊ विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिए।

कालीचरण कालेज में वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर बालागंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज व बरावन कला में वैक्सीनेशन कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।