50 हजार का लोन लेने गंवा दिए 55 हजार : मैसेज लौटाकर खाते से उड़ाए 55 हजार रुपये, अनजान नंबर से आए मैसेज कॉल से रहें सावधान, किसी भी तरह की लिंक पर क्लिक न करें

हजीरा के बिरला नगर निवासी शेर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अपना परिचय अशोक कुमार के रूप में देते हुए बताया कि उसको होम क्रेडिट लोन दिया जा रहा है।

50 हजार का लोन लेने गंवा दिए 55 हजार : मैसेज लौटाकर खाते से उड़ाए 55 हजार रुपये, अनजान नंबर से आए मैसेज कॉल से रहें सावधान, किसी भी तरह की लिंक पर क्लिक न करें
होम क्रेडिट लोन के लिए कॉल आया, मैसेज लौटाकर खाते से उड़ाए 55 हजार रुपये

ग्वालियर में एक युवक को 50 हजार रुपए का होम क्रेडिट लोन 55 हजार रुपए का पड़ा है। मतलब साफ है लोन मिला नहीं और खाते से 55 हजार रुपए निकल गए। घटना हजीरा बिरला नगर की है। ठगी के बाद बाद युवक ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अफसरों से की है। पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीर माना है। जिसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम को सौंपी गई है। पुलिस पत लगा रही है कि कॉल कहां से आया था।

यह है पूरी घटना : हजीरा के बिरला नगर निवासी शेर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अपना परिचय अशोक कुमार के रूप में देते हुए बताया कि उसको होम क्रेडिट लोन दिया जा रहा है। लोन की बात सुनकर शेरसिंह उत्साहित हो गए। जब उन्होंने पूछा कि क्रेडिट पर कितना लोन दिया जा रहा है तो कॉल करने वाले ने बताया कि होम क्रेडिट से उनको 50 हजार रुपए का तत्काल लोन दिया जा रहा है। शेरसिंह को रुपए की जरुरत थी इसलिए उन्होंने लोन के लिए आगे की कार्रवाई पूछी। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि वह उनके मोबाइल नंबर स्वॉन ईकोन 2182 पर रिटर्न मैसेज करे। शेरसिंह ने जैसे ही मैसेज किया तो उनके मोबाइल पर एक और मैसेज आया जिसमें 5 हजार रुपए निकलने की सूचना थी। अभी वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही खाते में पड़े 50 हजार रुपए और निकल गए। इसके बाद तत्काल वह बैंक पहुंचे और खाता ब्लॉक कराने के बाद एसएसपी अमित सांघी से शिकायत की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को निर्देशित किया है।

अनजान नंबर से आए मैसेज कॉल से रहें सावधान : इस तरह के मैसेज और कॉल आने पर सावधान रहने की जरुरत है। साइबर सेल के एक्सपर्ट कहते हैं कि इस तरह के मैसेज और कॉल कर भोले वाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। जब वह रिटर्न मैसेज या कॉल करते हैं तो एनीडेस्क एप से उनके मोबाइल को अपने कब्जे में ले लेते हैं। इसलिए एक्सपर्ट की सलाह है कि इस तरह के कॉल, मैसेज से सावधान रहें।

किसी भी तरह की लिंक पर क्लिक न करें : मोबाइल पर आने वाले ओटीपी और अन्य कोई भी ऐसी डिटेल जो सिर्फ आपके लिए है उसे किसी से शेयर न करें