नए वर्ष पर कपड़ा व्यापारियों को सरकार ने दिया तोहफा : कपड़े पर जीएसटी न बढ़ाए जाने पर व्यापारियों में खुशी

उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कपड़े पर जीएसटी कॉन्सिल द्वारा रेट न बढ़ाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा साहित प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का प्रदेश के कपड़ा व्यापारी आभार व्यक्त किया है।

नए वर्ष पर कपड़ा व्यापारियों को सरकार ने दिया तोहफा : कपड़े पर जीएसटी न बढ़ाए जाने पर व्यापारियों में खुशी
व्यापारियों ने बाजार में लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार

लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कपड़े पर  जीएसटी कॉन्सिल द्वारा रेट न बढ़ाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा साहित प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का प्रदेश के कपड़ा व्यापारी आभार व्यक्त किया है।

संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज सुशील गुरनानी, सुरेश चबलानी, किशन चंद बंबानी कुलवंत सिंह वा श्याम किर्षणी सहित सभी ने देश के वित्त मंत्री रक्षा मंत्री को जीएसटी दरें  5% ही रहने पर सभी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना भी की।

व्यापारियों ने बाजार में लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार : व्यापारी नेता अशोक मोतियानी व अनिल बजाज ने नए वर्ष पर मिले इस तोहफे पर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने जीएसटी की दरें न बढ़ाकर व्यापारियों के प्रति अपना विश्वास कायम रखा है । इसी खुशी को जाहिर करते हुए कपड़ा व्यापारियों ने अमीनाबाद गणेश गंज सहित अन्य बाजारों में लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

राकेश यादव

स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न -  7398265003