नौ से 27 फरवरी तक तीन ट्रेनें निरस्त, डीएफसी लाइन पर काम होने की वजह से होंगी प्रभावित

ट्रेन नंबर 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर पटना जियारत एक्सप्रेस 11, 18 और 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। वापसी में ट्रेन 12395 पटना-अजमेर जियारत एक्सप्रेस नौ, 16 और 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।

नौ से 27 फरवरी तक तीन ट्रेनें निरस्त, डीएफसी लाइन पर काम होने की वजह से होंगी प्रभावित
9 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन ट्रेनें रद्द

प्रयागराज के करछना में डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) का काम होने की वजह से नौ से 27 फरवरी तक छह यात्री ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी। यात्री अपना रिफंड ले सकते हैं। जिन यात्रियों ने विकल्प आरक्षण को चुना होगा, वह दूसरी ट्रेनों में सीटें उपलब्ध होने पर बर्थ पा सकेंगे।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

  • ट्रेन नंबर 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर पटना जियारत एक्सप्रेस 11, 18 और 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। वापसी में ट्रेन 12395 पटना-अजमेर जियारत एक्सप्रेस नौ, 16 और 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस सात, 14, 21 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। वापसी में ट्रेन 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस पांच, 12, 19 और 26 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 23 फरवरी और वापसी में ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें रुक-रुककर चलेंगी

कुछ ट्रेनों को रेग्युलेट कर यानी रोक-रोककर चलाया जाएगा। एलटीटी-रक्सौल 30 जनवरी, छह, 13, 20 और 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से आधा घंटा रुककर चलेगी। एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन, 10, 17 और 24 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से 10 मिनट देरी से चलेगी।