लखीमपुर हिंसा के 25 दिन बाद DM हटाए गए : महेंद्र बहादुर सिंह नए जिलाधिकारी; साथ में 10 IAS-9 IPS और 29 PPS अफसरों के हुए ट्रांसफर

इसके अलावा पांच अन्य जिलों के डीएम को बदल दिया गया है। कुल 10 आईएएस का ट्रांसफर हुआ है। इनमें से 4 को वेटिंग में रखा गया है। उधर, 9 IPS असफरों और 29 PPS अफसरों को इधर से उधर किया गया है। शासन ने ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है।

लखीमपुर हिंसा के 25 दिन बाद DM हटाए गए : महेंद्र बहादुर सिंह नए जिलाधिकारी; साथ में 10 IAS-9 IPS और 29 PPS अफसरों के हुए ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लखीमपुर हिंसा के 25 दिन बाद डीएम डॉक्टर अरविंद चौरसिया को हटा दिया गया है। उनकी जगह IAS महेंद्र बहादुर सिंह को नया डीएम बनाया गया है। महेंद्र सिंह 2010 बैच के IAS अफसर हैं। वे मूलत: फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। 6 दिन पहले लखीमपुर हिंसा की जांच कर रहे DIG उपेंद्र अग्रवाल का भी ट्रांसफर लखनऊ से देवीपाटन मंडल किया गया है।

इसके अलावा पांच अन्य जिलों के डीएम को बदल दिया गया है। कुल 10 आईएएस का ट्रांसफर हुआ है। इनमें से 4 को वेटिंग में रखा गया है। उधर, 9 IPS असफरों और 29 PPS अफसरों को इधर से उधर किया गया है। शासन ने ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है।
इन जिलों में बदले गए जिलाधिकारी

अफसर नई तैनाती
IAS  आलोक सिंह ललितपुर के नए DM बने
IAS  डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी हमीरपुर का नया DMबनाया गया
IAS  अरुण कुमार मऊ का नया DM बनाया गया
IAS  महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के नए DM बने
IAS  अविनाश कृष्ण सिंह मैनपुरी का नया DM बनाया गया
IAS  शेषमणि पांडेय अमेठी के नए DM बने

प्रमोट हुए 9 अफसरों के हुए ट्रांसफर

  • अलीगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक/एसपी के पद पर तैनात रहे राजेश कुमार श्रीवास्तव को सेनानायक 41 वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात किया गया है।
  • जौनपुर में अपर पुलिस अधीक्षक/एसपी के पद पर तैनात रहे त्रिभुवन सिंह को सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में तैनात किया गया है।
  • एडीजी जोन लखनऊ के स्टाफ अफसर/एसपी शशिकांत को एसपी लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक/एसपी यातायात गोरखपुर के पद से रामसेवक गौतम को डीसीपी वाराणसी कमिश्नर में तैनाती दी गई है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक/एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना प्रयागराज के पद से अजीत कुमार सिन्हा को एसपी कानपुर आउटर बनाया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक/एसपी उत्तरी बाराबंकी से अवधेश सिंह को एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक/एसपी आजमगढ़ से पंकज कुमार पांडेय को एसपी पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक/एसपी पूर्वी प्रतापगढ़ श्री प्रकाश द्विवेदी को एसपी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।
  • एसपी कानपुर आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की शाखा में तैनात किया गया है।

PPS ट्रांसफर लिस्ट यहां देखें

  • गौतम बुद्ध नगर में तैनात रजनी को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अलीगढ़ की शाखा में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या में तैनात शैलेंद्र कुमार सिंह को एएसपी ग्रामीण, जौनपुर में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता शाखा लखनऊ में तैनात रवि शंकर निम को एएसपी यातायात गोरखपुर की शाखा में तैनात किया गया है।
  • पुलिस कमिश्नर लखनऊ नगर में तैनात पूर्णेन्दु सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी बनाया गया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर में तैनात इंदु प्रभा सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध)प्रयागराज में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक डीजीपी मुख्यालय में तैनात शैलेंद्र लाल अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) आजमगढ़ जिले में तैनात किया गया है।
  • उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ में तैनात डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) प्रतापगढ़ में तैनात किया गया है।
  • सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में तैनात विजय त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक बलिया में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक/ सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी गोरखपुर में तैनात राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मुख्यालय की शाखा में तैनात केशव चंद्र गोस्वामी को अपर पुलिस अधीक्षक श्रवास्ती में तैनात किया गया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल जनपद प्रयागराज में तैनात कुलदीप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर में तैनात किया गया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर में तैनात नम्रता श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की शाखा में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद में तैनात अतुल कुमार सोनकर को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अयोध्या की सहायता में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल कानपुर नगर की शाखा में तैनात अजय कुमार (थर्ड) को अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल प्रयागराज में तैनात किया गया है।
  • पुलिस उपाधीक्षक लोकायुक्त प्रशासन लखनऊ से आलोक सिंह को एसटीएफ़ की शाखा में तैनाती दी गई।
  • अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना अयोध्या की शाखा में तैनात लाल यादव को अपर अधीक्षक अभिसूचना प्रयागराज की शाखा में तैनात किया गया है।
  • उप सेनानायक 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से हरि गोविंद सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा की शाखा में तैनात किया गया है।
  • उप सेनानायक नवि वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से सुधाकर यादव को उप सेनानायक 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर में तैनात किया गया है।
  • उप सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर से वंशराज सिंह यादव को उप सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात किया गया है।
  • उप सेनानायक 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर से लाल साहब यादव को उप सेनानायक 44वीं पीएसी मेरठ में तैनात किया गया है।
  • उप सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से देवेंद्र भूषण को उप सेनानायक 39वीं पीएसी में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा की शाखा में तैनात राधेश्याम राय को स्टाफ ऑफिसर/ पुलिस अधीक्षक अपराध को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन में तैनात किया गया है।
  • उपसेना नायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात जोगेंद्र लाल को उप सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात किया गया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक भदोही की शाखा में तैनात रविंद्र कुमार वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक बलिया में तैनात संजय कुमार यादव को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर में तैनात किया गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक अपराध प्रयागराज में तैनात आशुतोष मिश्रा को सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़ में तैनात किया गया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती में तैनात बलरामाचारी दुबे को सेवर नायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात किया गया।
  • अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह को उप सेनानायक 28 वी वाहिनी पीएसी इटावा भेजा गया है।
  • अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर में तैनात अरविंद मिश्रा को सेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा में तैनात किया गया है।