प्रदेश की दर्जनों जेलों को मिले जेलर और डिप्टी जेलर : विभाग के मुखिया की अफसरोंं की कमी को दूर करने की सराहनीय पहल

प्रदेश की जेलों में अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए एक सार्थक पहल की गई। इस कड़ी में शासन ने प्रदेश की विभिन्न जेलों के लिए पांच नए जेलर व 16 डिप्टी जेलर तैनात करने किए हैं। इन नए अधिकारियों के तैनात किए जाने से जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने में अधिकारियों का मदद मिलेगी।

प्रदेश की दर्जनों जेलों को मिले जेलर और डिप्टी जेलर : विभाग के मुखिया की अफसरोंं की कमी को दूर करने की सराहनीय पहल
प्रदेश की दर्जनों जेलों को मिले जेलर और डिप्टी जेलर

लखनऊ। प्रदेश की जेलों में अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए एक सार्थक पहल की गई। इस कड़ी में शासन ने प्रदेश की विभिन्न जेलों के लिए पांच नए जेलर व 16 डिप्टी जेलर तैनात करने किए हैं। इन नए अधिकारियों के तैनात किए जाने से जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने में अधिकारियों का मदद मिलेगी। जेल विभाग के विभागाध्यक्ष आईजी जेल की इस पहल की सराहना की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक जेलों पर अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की कमी को लेकर डीजी/आईजी जेल आनंद कुमार लगातार अफसरों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए प्रयासरत रहे। इस दौरान उन्होंने विभाग के प्रत्येक संवर्ग में प्रोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ कराई। सैकड़ों की संख्या में अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के प्रमोशन कराए गए। इस कड़ी में पिछले दिनों शासन ने पांच नए प्रोन्नति जेलर को तैनात किया है। इसमें अमरजीत सिंह को जिला जेल उन्नाव, सुरेश बहादुर सिंंह को लखनऊ जिला जेल, कमल किशोर मिश्रा को ललितपुर, रामनरेश को आजमगढ़ और जीवन सिंह को केंद्रीय कारागार बरेली पर तैनात किया गया है।

इसी प्रकार डिप्टी जेलर संवर्ग का प्रशिक्षण पूरा कर चुके गौरव कुमार को जिला कारागार सोनभद्र, ऋषिराज राय को लखनऊ, अजीत कुमार सिंह को सुल्तानपुर, कार्तिकेय गुप्ता को देवबंद, सुश्री रतन प्रिया को वाराणसी, निखिल श्रीवास्तव को अलीगढ़, सौमित्रदेव त्रिपाठी को केंद्रीय कारागार बरेली, अंकित कुमार को आजमगढ़, सुश्री मैत्रेयी शर्मा को उन्नाव, सुश्री समरा अंसारी को सीतापुर, पूजा मिश्रा को मेरठ, स्मिता भाटिया को फतेहगढ़, विशाल मद्वेशिया को केंद्रीय कारागार आगरा, शिखर को केंद्रीय कारागार नैनी, प्रवीण सिंह को मुरादाबाद और तेजपाल को जिला कारागार एटा में तैनात किया गया है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि जिन जेलों में इन नवनियुक्त अधिकारियों को तैनात किया गया है उनमें अधिकांश जेलों पर अभी तक एक-एक जेलर व एक-दो डिप्टी जेलर के भरोसे जेलों का संचालन किया जा रहा था। इन अधिकारियों की तैनाती के बाद स्थिति में कुछ सुधार अवश्य होने की संभावना व्यक्त की जा रही हे।

अधीक्षक की कमी दूर करने के लिए कब होंगे प्रमोशन

शासन ने जेलों पर अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए कुछ नए जेलर व डिप्टी जेलर तो तैनात कर दिए किंतु अधीक्षक विहीन जेलों पर अधिकारी तैनात करने के लिए जेलर से अधीक्षक संवर्ग के तबादल नहीं किए जा रहे है। सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में करीब आधा दर्जन से अधिक जेलर अधीक्षक पद पर प्रोन्नति के पात्र है। इसमें कई तो सेवानिवृत्त होने के कगार पर हैं। इसके बावजूद अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान नहीं की जा रही है। वर्तमान समय में प्रदेश की करीब एक दर्जन जेलों पर अधीक्षक नहीं है। इन जेलों की कमान जेलर के हाथों में हैं।

राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न -  7398265003