सोमवार देर रात औरैया में तेरहवीं कार्यक्रम में शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, गांव छावनी में तब्दील

हमले के बाद मौके से भाग रहे एक हत्यारोपी को भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसको पीट-पीटकर मार डाला। देर रात आईजी प्रशांत कुमार भी कानपुर से मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस हमलावर की पीट-पीटकर हत्या की गई है उसका नाम बबलू सेंगर है। वह मुख्य आरोपी था।

सोमवार देर रात औरैया में तेरहवीं कार्यक्रम में शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, गांव छावनी में तब्दील
घटना के बाद एसपी चारू निगम मौके पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों से बात की।

औरैया में सोमवार देर रात तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने शिक्षामित्र रामवीर राजावत (50) को उस वक्त गोली मारी जब वह खाना खा रहे थे। सिर में गोली लगने से रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई। तेरहवीं कार्यक्रम में अचानक हुई इस वारदात से भगदड़ मच गई।

वहीं, हमले के बाद मौके से भाग रहे एक हत्यारोपी को भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसको पीट-पीटकर मार डाला। देर रात आईजी प्रशांत कुमार भी कानपुर से मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस हमलावर की पीट-पीटकर हत्या की गई है उसका नाम बबलू सेंगर है। वह मुख्य आरोपी था। परिजन ने उसकी शिनाख्त की है। तनाव के चलते पूरे गांव को छावनी बना दिया गया है।

यह पूरी वारदात भीखापुर की है। सोमवार को गांव में विश्राम सिंह के पिता भोला सिंह सेंगर की तेहरवीं थी। इसमें रामवीर राजावत और बबलू सेंगर दोनों आमंत्रित थे। तेरहवीं कार्यक्रम में दोनों पहुंचे। वहां रात करीब 9 बजे भोज के दौरान ही रामवीर और बबलू सेंगर में किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बबलू सेंगर और उसके साथ आए लोगों ने रामवीर के सिर में सटाकर राइफल से गोली मार दी। मौके पर ही रामवीर की मौत हो गई।

हमलावरों ने 8-10 राउंड फायरिंग की : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रामवीर की हत्या के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावरों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग कर दी। इससे कार्यक्रम में आए लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच, कुछ ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक हमलावर बबलू को पकड़ लिया। ईंट, पत्थर, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने इस कदर उसको मारा कि चेहरा बुरी तरह बिगड़ा गया। उसकी शिनाख्त कराने में घंटों लग गए। बाद में ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त बबलू सेंगर के तौर पर की।

मृतक रामवीर के बेटे ने बताया, "पापा हमारे साथ बैठे थे। तभी 3-4 लोग आकर घेर लिए। बबलू सेंगर ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी प्लानिंग करके आए थे।" गांव में डबल मर्डर की सूचना पर SP चारू निगम मौके पर पहुंची। देर रात IG ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

20 साल से दोनों परिवार में चल रही रंजिश : मजरा बरीपुर माफी के रहने वाला बबलू सेंगर और शिक्षा मित्र रामवीर राजावत के परिवार में 20 साल पुरानी रंजिश है। बबलू सेंगर के भाई की वर्चस्व को लेकर हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप रामवीर के फौजी भाई कमल पर लगा था। मामले में कमल कोर्ट से बरी हो गया। इसके बाद बबलू सेंगर औरैया में रहने लगा और जिला अदालत में फौजदारी की वकालत करने लगा था।

एसपी चारु निगम ने बताया कि रंजिश में शिक्षामित्र की हत्या हुई है। एक हमलावार को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश में पांच टीमें गठित की गई हैं।