मध्यांचल के 19 जिलों में 25 फरवरी से 8 दिन के लिए बिलिंग काउंटर और ऑनलाइन सिस्टम रहेंगे बंद

इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने व उसके बाद ऑटोमेटिक री-कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। उन्होंने कहा कि कनेक्शन कटा हुआ है, तो 25 फरवरी से पहले बिल जमा कर दें। ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

मध्यांचल के 19 जिलों में 25 फरवरी से 8 दिन के लिए बिलिंग काउंटर और ऑनलाइन सिस्टम रहेंगे बंद
मध्यांचल के 19 जिलों में 25 फरवरी से 8 दिन के लिए बिलिंग काउंटर और ऑनलाइन सिस्टम रहेंगे बंद

लखनऊ : मध्यांचल के 19 जिलों में बिल जमा करने वालों की परेशानी बढ़ने वाली है। 25 फरवरी से 4 मार्च तक बिल जमा नहीं होगा। 25 फरवरी शाम 6 बजे से 4 मार्च की दोपहर 12 बजे तक बिलिंग काउंटर और ऑन लाइन सिस्टम बंद रहेगा। इससे लखनऊ समेत किसी भी जिले में बिल जमा नहीं हो पाएगा

इन जिलों में पड़ेगा असर : मध्यांचल निगम की पीआरओ शालिनी यादव ने बताया कि लखनऊ के अलावा बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जिले में काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन, लोड बढ़ाने सहित कई कार्य प्रभावित रहेंगे।

इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने व उसके बाद ऑटोमेटिक री-कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। उन्होंने कहा कि कनेक्शन कटा हुआ है, तो 25 फरवरी से पहले बिल जमा कर दें। ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

आखिरी में सबसे ज्यादा पैसा जमा होता है : लेसा समेत सभी जिलों में आखिर के 5 दिन में सबसे ज्यादा पैसा जमा होता है। ऐसे में इस बार बिलिंग सिस्टम अपडेट होने की वजह से रेवेन्यू पर असर पड़ेगा। अकेले लखनऊ में करीब 50 करोड़ रुपए तक के रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है। विभाग में करीब 500 करोड़ रुपए के रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है।