इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान : बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का सत्र समापन, योगी बोले- “प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं को पिछलग्गू बनने के बजाए नेतृत्व करने वाली बनाया”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश महिला मोर्चा की टीम को चुनावी तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में महिलाओं सुरक्षा देने के साथ ही सम्मान व स्वावलंबन दिया है l पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, अब महिलाओं को नहीं अपराधियों के भयभीत होने का समय है.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान : बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का सत्र समापन, योगी बोले- “प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं को पिछलग्गू बनने के बजाए नेतृत्व करने वाली बनाया”
लखनऊ में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सीएम योगी ने संबोधित किया

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को लक्ष्‍य सौंपते हुए मुख्‍यमंत्री योगी ने सोमवार को कहा कि ‘तीन तलाक की कुप्रथा के कारण सैकड़ों सालों से मुस्लिम भारतीय नारी पीड़ित थी. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस कुप्रथा को समाप्त कर महिलाओं को इंसाफ दिलाने का काम किया है. हमारा दायित्व बनता है कि उन सभी बहनों को अपने (महिला मोर्चा) साथ जोड़ें.’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश महिला मोर्चा की टीम को चुनावी तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में महिलाओं सुरक्षा देने के साथ ही सम्मान व स्वावलंबन दिया है l पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, अब महिलाओं को नहीं अपराधियों के भयभीत होने का समय है.

 ”कैसे आधी आबादी का प्रतिनिधित्व किया जाए, बीजेपी महिला मोर्चा को इसका आदर्श बनना चाहिए”

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए योगी ने कहा,‘प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं को पिछलग्गू बनने के बजाए नेतृत्व करने वाली बनाया. मोदी के आने के बाद पहली बार उच्चतम न्यायालय में तीन महिला न्यायाधीश हुई हैं. भारत के इतिहास की सबसे अधिक महिला राज्यपाल प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में हुई हैं. आज भारत का वित्त मंत्रालय एक महिला के हाथ में हैं.’ उन्होंने कहा, आधी आबादी का प्रतिनिधित्व कैसे किया जाए, बीजेपी महिला मोर्चा को इसका आदर्श बनना चाहिए. यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.’

‘आगामी विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा की भूमिका होगी अहम’ : पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजय में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने कहा महिला शक्ति महाशक्ति है. बीजेपी की नीतियों में महिला सशक्तिकरण हमेशा से बड़ा मुद्दा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वंशवाद, परिवारवाद के आधार पर चलने वाली पार्टी नहीं है, यह वह पार्टी है जो लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करती है.

महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा बीजेपी की प्राथमिकता : वनाथी श्रीनिवासन ने कहा महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा बीजेपी के लिए हमेशा से प्राथमिकता में रहा है, इसीलिए वर्षों से कुप्रथा का शिकार अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म किया.

महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में 36 सीटों पर पार्टी की महिला कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं.

बीजेपी मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा, पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री इंदु बाला गोस्वामी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने भी संबोधित किया.

चार सत्रों में सम्पन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति बैठक में महिला मोर्चा की आगामी कार्य योजना को पटल पर रखा गया और राजनीतिक प्रस्ताव के साथ ही महिला मोर्चा के कार्यक्रम व क्रियान्वयन का एजेंडा तय हुआ.