UP : सीतापुर में रहस्यमयी बुखार से करीब 50 लोगों की मौत का दावा, डॉक्टर भी हैरान; फिरोजाबाद, कानपुर और मथुरा में डेंगू और वायरल बुखार से लगातार मौतें

पिछले करीब 10 दिनों में रहस्यमयी बुखार से करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है l फिरोजाबाद और आसपास के इलाके में डेंगू और वायरल बुखार से लगातार मौतें हो रही हैं l इन इलाकों में स्क्रब टायफस और लेप्टोस्पायरोसिस के भी मरीज मिले हैं l अब तक फिरोजाबाद में 79, मथुरा में 21 और मैनपुरी में 13 लोगों की मौत हो चुकी है l अब सीतापुर में 50 मौतें होने का दावा किया गया है.

UP : सीतापुर में रहस्यमयी बुखार से करीब 50 लोगों की मौत का दावा, डॉक्टर भी हैरान; फिरोजाबाद, कानपुर और मथुरा में डेंगू और वायरल बुखार से लगातार मौतें
अब सीतापुर में बुखार से 50 लोगों की मौत

पश्चिम यूपी के बाद अब सीतापुर में भी डेंगू वायरल जैसे ही एक बुखार से करीब 50 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. सीतापुर के बसेती गांव के लोगों ने दावा किया है कि पिछले करीब 10 दिनों में रहस्यमयी बुखार से करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है l हालांकि इलाके के सरकारी अस्पताल ने ये आंकड़ा 15 से 20 के बीच बताया है l उधर फिरोजाबाद मथुरा और मैनपुरी में करीब 115 लोगों की मौत डेंगू, वायरल फीवर, स्क्रब टायफस और लेप्टोस्पायरोसिस से होने की जानकारी सामने आई है.

बसेती गांव के लोगों के मुताबिक बीते 15 दिनों से बुखार ने गांव में कहर बरपाया हुआ है और लगातार लोगों की इससे मौत हो रही है l स्थानीय प्रशासन के मुताबिक गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया है और दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है l हालांकि गांव वालों का आरोप है कि 50 से ज्यादा मौतें होने के बावजूद सिर्फ एक बार ही डॉक्टर्स की टीम आई है l जिला अस्पताल में इस रहस्यमयी बुखार से पीड़ित करीब दो दर्जन बीमार भर्ती होने की बात भी सामने आई है.

क्या हैं बुखार के लक्षण : 

ग्रामीणों के मुताबिक इस बुखार के आने के बाद पहले ठंड लगती है, फिर बुखार तेजी से बढ़ता है. दवा खाने से बुखार उतर जाता है लेकिन फिर तेजी से बुखार आता है और मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है l डॉक्टर फिलहाल इसे वायरल फीवर ही मान रहे हैं l डॉक्टर्स के मुताबिक गांव में काफी गंदगी है जिसके चलते ये बुखार तेजी से फ़ैल रहा है l सीएचसी अधीक्षक एलिया डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि गांव में कैंप कराया जा चुका है l दवाइयां भी गांव में बंटवाई जा चुकी है l वायरल फीवर के अलावा मरीजों में मलेरिया के लक्षण भी पाए गए हैं.

पश्चिमी यूपी में भी मौतें जारी : फिरोजाबाद और आसपास के इलाके में डेंगू व वायरल बुखार से लगातार मौत हो रही है l  इन इलाकों में स्क्रब टायफस और लेप्टोस्पायरोसिस के भी मरीज मिले हैं l अब तक फिरोजाबाद में 79, मथुरा में 21 और मैनपुरी में 13 लोगों की मौत हो चुकी है l सभी बुखार से पीड़ित थे. इनकी डेथ ऑडिट चल रही है l स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश स्तरीय टीम भी जिलों में मौजूद है. जिस गांव में बुखार के मरीज मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य टीम तत्काल पहुंच रही है l मथुरा व फिरोजाबाद में कैंप कर रही टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जांच में मौत की बड़ी वजह इलाज में देरी होना पाया गया है l डेंगू के साथ स्क्रब टायफस होने की वजह से कई मरीजों के किडनी, लिवर सहित अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.