नार्दर्न रेलवे के महामंत्री शिव गोपल मिश्र का ऐलान- ‘रेलवे कर्मियों का एक-एक वोट ब्रजेश पाठक के नाम’

उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री और कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक नार्दन रेलवे के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र के आवास पर पहुंचे। उनका आर्शीवाद लिया। यहां भारी संख्या में रेलवे के कर्मचारियों ने बृजेश पाठक का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा के मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह राजू भी यहां मौजूद रहे।

नार्दर्न रेलवे के महामंत्री शिव गोपल मिश्र का ऐलान- ‘रेलवे कर्मियों का एक-एक वोट ब्रजेश पाठक के नाम’
कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक

लखनऊ : कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक के समर्थन में रेलवे कर्मचारी पूरी तरह से आ गये हैं। नार्दर्न रेलवे के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने ऐलान कर दिया है कि रेलवे कर्मियों का एक-एक वोट बृजेश पाठक के नाम पर जाएगा। रविवार को उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री और कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक नार्दन रेलवे के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र के आवास पर पहुंचे। उनका आर्शीवाद लिया। यहां भारी संख्या में रेलवे के कर्मचारियों ने बृजेश पाठक का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा के मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह राजू भी यहां मौजूद रहे।

  • चुनाव प्रचार के दौरान बृजेश पाठक ने गुरुद्धारा साहिब में माथा टेका, जैन मंदिर और राधा स्वामी सत्संग भवन से मिला समर्थन
  • कैंट विधानसभा में पूरे दिन कानून मंत्री बृजेश पाठक के समर्थन में चला जनसम्पर्क अभियान
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने बृजेश पाठक को जीत दिलाने के लिए आलमबाग, चारबाग के पानदरीबा क्षेत्र में जनता से मांगे वोट
  • बृजेश पाठक ने रश्मि खंड में कार्यकताओं की बैठक की, चुनावी रणनीतियों पर व्यापक चर्चा में हुए शामिल

नार्दन रेलवे के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि बृजेश पाठक को हम सभी को मिलकर ऐतिहासिक मतों से विजई बनाना है। हम सभी एक-एक छोटा ग्रुप बनाकर घर-घर जाकर सभी सम्मानित भाइयों एवं बहनों से अनुरोध करेंगे कि आप सभी लोग 23 फरवरी को मतदान अवश्य करें। यह भी बताएं कि बृजेश पाठक एक ऐसे मंत्री हैं जो 365 दिन हम सभी के लिए उपलब्ध रहते हैं। तो अब हमारा भी यही दायित्व है कि उनके चुनाव में पूरी तरह से लगकर उनको ऐतिहासिक विजय दिलाएं।

इससे पहले कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सभी रेलवे के कर्मचारियों को प्रणाम किया और कहा कि हम पूरे 5 वर्ष आप सभी के लिए 24 घंटे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। आप सभी लोगों की सेवा करने का हमें अवसर मिला है यह मेरा सौभाग्य है। इससे पहले बृजेश पाठक ने कैंट स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। वे राधा स्वामी सत्संग भवन भी गये और राधा स्वामी सत्संग के सचिव जितेंद्र अरोड़ा से उन्होंने मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। कैंट विधानसभा अंतर्गत चारबाग पान दरीबा में जनसंपर्क कर लोगों से वोट के लिए अपील करते हुए उनका समर्थन व आशीर्वाद लिया। लाला मुन्नेलाल कागजी जैन धर्मशाला एवं मंदिर में प्रमुख सागर जी महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले उनके आवास पर प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों से आये आगंतुकों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

पल्ल्व शर्मा 
सीनियर पत्रकार