स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर राज्यपाल-मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेताओं ने जताया शोक, यूपी में दो दिन का राजकीय शोक, इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा

यूपी में दो दिन का राजकीय शोक, कोई शासकीय समारोह नहीं होगा, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर उत्तर प्रदेश में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान कोई राजकीय समारोह नहीं होगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर राज्यपाल-मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेताओं ने जताया शोक, यूपी में दो दिन का राजकीय शोक, इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर यूपी में दो दिन का राजकीय शोक

यूपी में दो दिन का राजकीय शोक, कोई शासकीय समारोह नहीं होगा, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर उत्तर प्रदेश में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान कोई राजकीय समारोह नहीं होगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने अपनी कला और प्रतिभा के बल पर देश का गौरव बढ़ाया है। वह देश की शान तथा सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा थीं। उनके निधन से संगीत जगत को जो हानि हुई है उसकी भरपाई सम्भव नहीं है। ईश्वर उन्हें चिर शांति व परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा कि स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज से लोगों के दिल-दिमाग पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के निधन की खबर आई जो कि अति-दुःखद है। यह गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति है। उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कुदरत सभी को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर ट्वीट उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।