बिजनौर जनपद के नगीना में दर्दनाक हादसा : मची चीख-पुकार, दंपती ने मौके पर तोड़ा दम, बच्चों और ड्राइवर को आई चोट
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया गया है।
बिजनौर जनपद के नगीना में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कोतवाली मार्ग पर अचानक कार पलटने से दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चों व एक मित्र को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया। बताया गया कि परिवार के सदस्य कार द्वारा एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने काशीपुर से चंडीगढ़ पंजाब जा रहे थे।
काशीपुर के गुरुद्वारे वाली गली निवासी सरकरतार (50) पुत्र हरबंस सिंह अपनी पत्नी सिमरन कौर (45), पुत्री हरनीत (21), पुत्र जयदीप (15) व मित्र गुरुजीत (35) के साथ काशीपुर से चंडीगढ़ पंजाब अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कार द्वारा जा रहे थे।
बताया जाता है कि जब उनकी कार शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर नगीना कोतवाली बॉर्डर पर पहुंची तो अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सतकरतार व उसकी पत्नी सिमरन कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चों व मित्र को मामूली चोट आई है। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया गया है।