लखनऊ में कल से 4 दिन इन रास्तों पर रहेगी वाहनों की आवाजाही पर रोक, सुबह 10 बजे से होगा डायवर्जन
डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि यह डायवर्जन बुधवार, गुरुवार, रविवार और सोमवार को लागू होगा। इस दौरान इन रास्तों पर जाने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे। 15 सितंबर से चार दिन (15, 16, 19 और 21 सितंबर) यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह डायवर्जन व्यवस्था सुबह 10 बजे से देर शाम तक लागू रहेगा।
लखनऊ में दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महापर्व पर विसर्जन को लेकर निकलने वाली शोभा यात्रा के चलते बुधवार यानी 15 सितंबर से चार दिन (15, 16, 19 और 21 सितंबर) यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह डायवर्जन व्यवस्था सुबह 10 बजे से देर शाम तक लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि यह डायवर्जन बुधवार, गुरुवार, रविवार और सोमवार को लागू होगा। इस दौरान इन रास्तों पर जाने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे।
इधर से नहीं जा सकेंगे
- डालीगंज पुल से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से परिवर्तन चौक की तरफ
- डालीगंज पुल से आने वाहन गोमती नदी बंधा के रास्ते
- टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड होते हुए परिवर्तन चौक को
- निरालानगर से आने वाले वाहन आईटी चौराहे से लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग
- कैसरबाग बस अड्डा, सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहे से आने वाले वाहन परिवर्तन चौक
- हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु आईटी चौराहा
- हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंध रोड झूलेलाल पार्क को
इधर से जा सकेंगे
- क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील के रास्ते
- गोमती नदी पुल पार करके उमराव सिंह धर्मशाला, आईटी चौराहे के रास्ते
- कैसरबाग बस अड्डा अथवा सीडीआरआई तिराहे से क्लार्क अवध के रास्ते
- आईटी चौराहे से बायें अथवा दाहिने मुड़कर पेट्रोल पंप से निशातगंज अथवा डालीगंज पुल से
- क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर से चिरैयाझील तिराहे के रास्ते
- मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई या चिरैयाझील के रास्ते
- फैजाबाद रोड से कैसरबाग को जाने वाली रोडवेज बस समता मूलक, गांधी सेतु, संकल्प वाटिका और चिरैया झील के रास्ते।
- सीतापुर रोड से कैसरबाग को आने वाले बसें मड़ियांव, डालीगंज क्रासिंग, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग।
- इमरजेंसी पर यहां करें फोन
- डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी पड़ने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2483800, 7311190195, 9454405155 पर फोन करके सूचना दें।