लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक हजार घरों की बिजली दस घंटे से गुल

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में बिजली गुल हो जाने से एक हजार घरों की बिजली 10 घंटे से गुल हो गई है। लोग पानी के लिए भी तरस गए हैं।

लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक हजार घरों की बिजली दस घंटे से गुल
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से बिजली गुल हो गई

लखनऊ के इंदिरानगर के लगभग एक हजार घरों की बीती रात सोमवार दो बजे से बत्ती गुल है। इससे लोगों को बिजली ही नहीं पानी के लिए दोपहर 12 बजे तक तरसना पड़ा।

लखनऊ के इंदिरा नगर ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से बिजली गुल हो गई

इलाके के बी ब्लॉक स्थित फोर पोल पर लगे ट्रांसफर्मर में अचानाक रात दो बजे आग लग गई। इस आग ने एबीसी और 11 हजार वोल्ट की लाइन को अपनी चपेट में ले लिया।

इससे एबीसी तो जल गई, मगर लोहे के तार टूट गये। एसडीओ श्रेयांस के मुताबिक सूचना मिलने के बाद ही तड़के सुबह चार बजे से कर्मियों को भेज करके काम शुरू करा दिया है। मगर, जले एबीसी एवं टूटे तारों की जगह दूसरे लगाने और जले ट्रांसफार्मर को लगाने में वक्त लगा। इससे दोपहर 12 बजे के बाद ही बिजली चालू हो पाएगी।