लखनऊ हजरतगंज के गोखले मार्ग स्थित होटल एक्जीक्यूटिव में लगी आग से अफरातफरी, सुरक्षित निकाले गए यात्री
हादसे के वक्त दिल्ली और जौनपुर से आए लोग कमरों में रुके हुए थे। जिन्हें दमकल कर्मियों ने पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगा कर नीचे उतार लिया। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका है।
लखनऊ हजरतगंज के गोखले मार्ग स्थित होटल एक्जीक्यूटिव में शनिवार सुबह आग लग गई। फर्स्ट फ्लोर पर चारों तरफ धुआं भर गया। कमरों में लोग रुके थे। जो अंदर ही फंस गए। लपटें उठते देख कमरे से बाहर निकलने का प्रयास करने पर धुएं के कारण दिक्कत होने लगी। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने होटल में फंसे पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक बटलर कॉलोनी के पास होटल एक्जीक्यूटिव है। शनिवार सुबह आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर आई थी। जिस पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गई थी। होटल के प्रथम तल पर लगे एमसीबी पैनल के पास से आग लगने की बात सामने आई है।
हादसे के वक्त दिल्ली और जौनपुर से आए लोग कमरों में रुके हुए थे। जिन्हें दमकल कर्मियों ने पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगा कर नीचे उतार लिया। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका है।