जम्मू-कश्मीर: मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ पुलिस अधिकारी ने किया था पत्रकारों पर लाठीचार्ज, DGP ने दिया कार्रवाई का आदेश

इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मोहर्रम महीने से होती है, यानी कि मुहर्रम का महीना इस्‍लामी साल का पहला महीना होता है, इसे हिजरी भी कहा जाता है

जम्मू-कश्मीर: मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ पुलिस अधिकारी ने किया था पत्रकारों पर लाठीचार्ज, DGP ने दिया कार्रवाई का आदेश
मुहर्रम के जुलूस के दौरान पत्रकारों के साथ "दुर्व्यवहार"

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बुधवार को शहर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पत्रकारों के साथ “दुर्व्यवहार” करने वाले एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ “तत्काल कार्रवाई” करने का आदेश दिया. दरअसल पुलिस ने मंगलवार को मुहर्रम के जुलूस को कवर कर रहे पत्रकारों के एक समूह पर लाठीचार्ज किया और उसकी पिटाई कर दी, पुलिस के इस कार्रवई की विभिन्न हलकों में आलोचना हुई.

आलोचनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “डीजीपी जम्मू-कश्मीर श्री दिलबाग सिंह ने कल श्रीनगर में कुछ मीडियाकर्मियों के साथ अवांछनीय व्यवहार को गंभीरता से लिया. श्रीनगर के SSP ने दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ”

मुहर्रम के आठवे दिन निकाला जा रहा था जुलूस : मुहर्रम के 10 दिन के शोक की अवधि के आठवें दिन को मनाने के लिए जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे शहर के जहांगीर चौक पर पुलिस ने कुछ शिया शोकसभाओं को हिरासत में लिया. जैसे ही मीडियाकर्मी, ज्यादातर फोटो और वीडियो पत्रकार, अपने पेशेवर कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे, पुलिस हरकत में आई और उन पर लाठीचार्ज किया. डंडों से लैस पुलिसकर्मियों ने कुछ पत्रकारों की पिटाई भी की और उनके उपकरणों को नुकसान पहुंचाया.

इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मोहर्रम महीने से : इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मोहर्रम महीने से होती है, यानी कि मुहर्रम का महीना इस्‍लामी साल का पहला महीना होता है, इसे हिजरी भी कहा जाता है. हिजरी सन् की शुरुआत इसी महीने से होती है, यही नहीं मुहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है. इस बार मुहर्रम का महीना अंग्रेजी की तारीख 11 सितंबर से शुरू हो रहा है जो कि 9 अक्‍टूबर तक रहेगा.