जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के भुरटिया गांव में एक विवाहिता की टांके में डूबने से मौत हो गई : टांके में गिरने से विवाहिता की मौत, घर में पसरा मातम

अचानक ही उसका पांव फिसल गया और टांके के अंदर गिर गई टांके में पानी ज्यादा होने के चलते डूबने से उसकी मौत हो गई l…..

जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के भुरटिया गांव में एक विवाहिता की टांके में डूबने से मौत हो गई : टांके में गिरने से विवाहिता की मौत, घर में पसरा मातम
टांके में गिरने से विवाहिता की मौत

बाड़मेर : जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के भुरटिया गांव में एक विवाहिता की टांके में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नागाणा थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को टांके से बाहर निकलवा कर बाड़मेर जिला अस्पताल मोर्चरी में ले गया.

नागाणा थानाधिकारी नरपत दान ने बताया कि भुरटिया गांव के सऊओ की ढाणी निवासी अगरी देवी हीराराम देवासी अपने घर के पास बने पानी के टांके पर पशुओं को पानी पिला रही थी इस दौरान अचानक ही उसका पांव फिसल गया और टांके के अंदर गिर गई टांके में पानी ज्यादा होने के चलते डूबने से उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद शव को टांके से बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और पीहर पक्ष को सूचना देकर बुलाया गया। पीहर पक्ष ने पशुओं को पानी पिलाने के दौरान पांव फिसलने से टांके में गिरने से मौत होने की रिपोर्ट दी है जिस पर नग्न थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा.