मेरठ के हस्तिनापुर में सिर में असलहा सटाकर युवक को मारी गोली : ब्रेन डेड
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मनीष पूर्व में भी गोलीबारी कर चुका है। प्रेमिका पर कमेंट करने की जानकारी पर मनीष ने पूर्व में भी एक युवक को गोली मारी थी और भावनपुर से वांटेड चल रहा था। इस मामले में दुष्यंत के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मनीष और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज किया है।
मेरठ के हस्तिनापुर में प्रेमिका के साथ दोस्त को देखकर युवक आग बबूला हो गया। पहले विवाद किया फिर दोस्त को सिर में असलहा सटाकर गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां युवक को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर एक युवक को नामजद करते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थाना प्रभारी केपी सिंह राठौर ने बताया कि मनीष और दुष्यंत दोनों ही अब्दुल्लापुर भावनपुर के रहने हैं और दोस्त हैं। मनीष की हस्तिनापुर में प्रेमिका है, जो रोडवेज में परिचालक है। बताया कि कुछ माह पूर्व मनीष और उसकी प्रेमिका का विवाद हो गया था। इसके बाद युवती की दुष्यंत से बातचीत होने लगी। मनीष इस बात का विरोध करता था।
मनीष और दुष्यंत दोनों ही युवती के साथ मंगलवार रात मवाना में शहीद चंद्रभान प्रदर्शनी में आए थे। यहां से वापसी में मनीष और दुष्यंत की कहासुनी हो गई। देर रात करीब 12 बजे दुष्यंत और उसका एक परिचित राजकुमार युवती को हस्तिनापुर घर छोड़ने चले गए। युवती अपनी स्कूटी पर थी, जबकि दोनों युवक बाइक पर थे।
उधम सिंह चौक के समीप युवती को छोड़कर दुष्यंत और राजकुमार वापस लौटने लगे। हस्तिनापुर में ही मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के आगे रानी नंगला तिराहे पर मनीष ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्यंत पर हमला कर दिया। दुष्यंत के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी और फरार हो गए। वारदात के बाद राजकुमार बाइक लेकर मवाना थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दुष्यंत को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया, जहां उसे ब्रेन डेड घोषित किया गया है।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मनीष पूर्व में भी गोलीबारी कर चुका है। प्रेमिका पर कमेंट करने की जानकारी पर मनीष ने पूर्व में भी एक युवक को गोली मारी थी और भावनपुर से वांटेड चल रहा था। इस मामले में दुष्यंत के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मनीष और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज किया है।