UP में कोरोना के 505 सक्रिय मामले : बुधवार को मिले 27 नए संक्रमित, एक्सपर्ट की राय-अगले 15 दिन बेहद अहम, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में न बरतें लापरवाही

अगले 15 से 20 दिन बेहद अहम है।करोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।डेल्टा वैरिएंट का प्रभाव भारत मे ही नही विदेशों में घातक साबित हुआ हैl

UP में कोरोना के 505 सक्रिय मामले : बुधवार को मिले 27 नए संक्रमित, एक्सपर्ट की राय-अगले 15 दिन बेहद अहम, कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में न बरतें लापरवाही
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं और 63 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे।राहत की बात ये है कि यूपी के 59 जिलों में केस जीरो हैं

यूपी में बुधवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले। 24 घंटे में दो लाख 39 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए। इस दौरान 63 लोग कोरोना से रिकवर होने में भी कामयाब रहे। वहीं मैनपुरी में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। प्रदेश के 59 जिलों में मंगलवार को कोई भी पॉजिटिव केस नही मिला, बाकी बचे 16 जिलों में सिंगल डिजिट में कोरोना केस दर्ज हुए।फिलहाल प्रदेश में 505 एक्टिव केस है जिसमे से 354 होम आइसोलेशन में है। यूपी में अब तक 6 करोड़ 81 लाख 37 हजार से अधिक टेस्ट किए गए है।

एक्सपर्ट की राय-अगले 15 दिन बेहद अहम,कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में न बरतें लापरवाही

एम्स रायबरेली के वर्तमान निदेशक व पीजीआई चंडीगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक रहे प्रो. अरविंद राजवंशी के मुताबिक कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह बहुत अहम दौर है।अगले 15 से 20 दिन बेहद अहम है।करोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।डेल्टा वैरिएंट का प्रभाव भारत मे ही नही विदेशों में घातक साबित हुआ है इसलिए इसको लेकर जरा सी भी लापरवाही नही बरतनी चाहिए।यह अच्छी बात है कि दूसरी लहर के बाद से हम हालात पर नियंत्रण में रखने में सफल रहे पर आगे भी हमे इसे कंट्रोल में रखना होगा।दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग भी जरुरी है,कोरोना के लक्षण पाएं जाने पर तत्काल उन्हें आइसोलेट किया जाएं और वैक्सीनेशन की पेस की बरकरार रखे।ऐसे कदमो से हम कोरोना की तीसरी लहर को कमजोर करने में कामयाब रहेंगे।

यह है वैक्सीनेशन अपडेट

यूपी में बीते 24 घंटे में 5 लाख 23 हजार 594 डोज लगी। अब तक प्रदेश में 4 करोड़ 68 लाख 21 हजार 926 को पहली डोज व 87 लाख 02 हजार 685 को दूसरी डोज लगी।अब तक कुल 5 करोड़ 55 लाख 24 हजार 611 को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।इससे पहले 03 अगस्त को यूपी में रिकॉर्ड तोड़ 28 लाख 04 हजार 258 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

शनिवार को लगेगी वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज

दूसरी डोज की कम संख्या देखते हुए शासन ने अब हर शनिवार का दिन सिर्फ दूसरा टीका लगाने के लिए रिज़र्व किया है।सोमवार से लेकर शुक्रवार तक वैक्सीन की पहली और दूसरी कोई भी डोज लगवाई जा सकती है पर शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज लगवाने वालों को ही मौका मिलेगा।

इन राज्यों से आ रहे यात्रियों पर नजर रखने का किया जा रहा दावा

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है। इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है। मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारेन्टीन रहने की सलाह दी गयी है। इन राज्यों में मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, केरल शामिल हैं।

24 घंटे में प्रदेश के साथ बड़े शहरों में आएं कुल मामले

  • लखनऊ - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 2,रिकवर हुए 7, एक्टिव केस - 54,
  • प्रयागराज - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 2,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 34,
  • वाराणसी - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 7, एक्टिव केस - 21,
  • गोरखपुर - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 16,
  • मेरठ - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 3, एक्टिव केस - 7,
  • कानपुर - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 2, एक्टिव केस - 15,
  • आगरा - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 8,
  • कुशीनगर - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 12, एक्टिव केस - 37