योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में 20 प्रस्तावों पर मिली मंजूरी, जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेगी सरकार
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को 20 प्रस्तावों को मंजूर किया गया है। इनमें सबसे अहम प्रस्ताव सपा नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट को लेकर है। यूपी सरकार ट्रस्ट के लिए दी गई भूमि को वापस लेगी।
लखनऊ : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को 20 प्रस्तावों को मंजूर किया गया है। इनमें सबसे अहम प्रस्ताव सपा नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट को लेकर है। यूपी सरकार ट्रस्ट के लिए दी गई भूमि को वापस लेगी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ये जानकारी दी है।
इसके अलावा प्रदेश में सैमसंग और एलजी के संयंत्रों की स्थापना पर प्रोत्साहन धनराशि भी क्रमशः 15 और 10 साल में कंपनियों को दी जाएगी। मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में मिर्जापुर और सोनभद्र में जनजातीय संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए तकरीबन 2486 लाख से ज्यादा की धनराशि का बजट का प्रावधान किया गया है।