लखनऊ : अगर मोहर्रम का जुलूस निकला तो बदलेगा ट्रैफिक, कर्बला के शहीदों का गम मनाने का सिलसिला कल से
मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैफ अब्बास ने सोमवार को चांद न होने का ऐलान किया है। कहा कि बुधवार यानी 11 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारीख होगी। जबकि यौम-ए-आशूर 20 अगस्त को मनाया जाएगा।
मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैफ अब्बास ने सोमवार को चांद न होने का ऐलान किया है। कहा कि बुधवार यानी 11 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारीख होगी। जबकि यौम-ए-आशूर 20 अगस्त को मनाया जाएगा। इस तरह कर्बला के शहीदों का गम मनाने का सिलसिला बुधवार से शुरू होगा।
राजधानी लखनऊ में बुधवार को पहली मोहर्रम पर कोविड-19 के चलते शाही जरी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। शासन-प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अगर जुलूस निकाले जाने के कोई आदेश होते हैं तो पुराने लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी और अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के आदेशानुसार पुराने लखनऊ में रूट डायवर्जन का खाका तैयार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी।
इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे
- सीतापुर रोड की ओर से डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा
- हरदोई रोड की तरफ से कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर
- कैसरबाग से पक्कापुल होते हुए सीतापुर रोड
- कैसरबाग से पक्कापुल होते हुए हरदोई रोड
- हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर
- तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद
- चौक चौराहा से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी चौराहा)
- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा)
- शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर
- नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर
- नया पक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर
- नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर
- मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे से नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमण्डी, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा
- कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा
- पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टाघर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक यातायात के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा