बंदियों की समस्याओं का त्वरित हो निस्तारण: दारा सिंह चौहान

मथुरा जेल परिसर में किया इंटरलॉकिंग रोड का शिलान्यास

बंदियों की समस्याओं का त्वरित हो निस्तारण: दारा सिंह चौहान
मथुरा जेल परिसर

लखनऊ। बंदियों और जेलकर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाना चाहिए। यह बात सोमवार को प्रदेश के कारागार दारा सिंह चौहान ने मथुरा जेल परिसर में इंटरलॉकिंग रोड का शिलान्यास करने के दौरान कही। इसके बाद उन्होंने जेल का निरीक्षण भी किया।

इसके साथ ही कारागार मंत्री ने खजानी वेलफेयर सोसाइटी मथुरा के द्वारा बंदियों को गाय के गोबर व फूलों को मिलाकर मूर्ति आदि बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम व महिला वार्ड में एक ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारम्भ किया गया। उनके द्वारा बंदियों के द्वारा बनाई जा रही भगवान की पोशाक एवं हथकरघा केंद्र को भी देखा गया। मंत्री कारागार में निरूद्ध बुजुर्ग बंदियों को गर्म पानी के लिए 2 गीजर उपहार स्वरूप भेट किए गए। कारागार मे साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी मिली। कारागार के बन्दियों का हाल-चाल जाना तथा उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। बंदियों द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया गया। निरीक्षण के दौरान जेल उप महानिरीक्षक कारागार आगरा परिक्षेत्र आगरा पीएन पाण्डेय, अधीक्षक अंशुमन गर्ग, चिकित्साधिकारी डा उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, कारापाल सुशील कुमार वर्मा, उप कारापाल रवीन्द्र कुमार, जेल बार्डर संदीप कुमार व अन्य कारागार कार्मिक मौजूद रहे।