देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 30 जनवरी 2022 : मुजफ्फरनगर-कैराना में दिख रही गर्मी शांत हो जाएगी, मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं : योगी

सीएम योगी बीते कुछ दिनों में सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के प्रत्याशियों पर लगातार तंज कस रहे हैं। सोशल मीडिया पर सीएम योगी और अखिलेश यादव की तरफ से लगातार एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं। हालांकि योगी आदित्यनाथ इस वॉर में अखिलेश यादव पर भारी पड़ रहे हैं।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 30 जनवरी 2022 : मुजफ्फरनगर-कैराना में दिख रही गर्मी शांत हो जाएगी, मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं : योगी
देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 30 जनवरी 2022

1- मुजफ्फरनगर-कैराना में दिख रही गर्मी शांत हो जाएगी, मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड जरूर पड़ रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव में नेताओं की बयानबाजी से राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरम हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयानों से लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं। उन्होंने एक बार फिर कैराना और मुजफ्फरनगर के जरिए पश्चिमी यूपी में वोटों को साधते हुए विपक्ष को घेरा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि ये सब गर्मी शांत हो जाएगी। मैं मई और जून को भी शिमला बना दूंगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हापुड़ के पिलखुआ में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इशारोंइशारों में ही विपक्षियों पर जोरदार प्रहार किया। सीएम योगी ने कहा,  "ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी, मैं मई और जून में भी इसको शिमला बना देता हूं।"

सीएम योगी बीते कुछ दिनों में सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के प्रत्याशियों पर लगातार तंज कस रहे हैं। सोशल मीडिया पर सीएम योगी और अखिलेश यादव की तरफ से लगातार एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं। हालांकि योगी आदित्यनाथ इस वॉर में अखिलेश यादव पर भारी पड़ रहे हैं।

शनिवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी को घेरते हुए एक ट्वीट किया गया था। उन्होंने लिखा, "चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी''। बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, "पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।"

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होने के कारण इन दिनों सभी राजनीतिक दलों का पूरा फोकस कैराना, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गाजियाबाद जैसे जिलों पर है।

2- लखनऊ जेल के खूंखार बन्दी के भागने पर उठे सवाल : फरारी के लिए जिम्मेदार अधीक्षक पर नहीं हुई कोई कार्यवाही

लखनऊ। राजधानी की जिला जेल का एक बन्दी फरार हो गया। इस सवाल पर जेल अधिकारी सवाल करते है कि जेल कस्टडी से या पुलिस  कस्टडी से। पुलिस कस्टडी से फरार हुआ। इस पर जेल अधिकारी राहत की सांस लेते हुए कहते है तो जेल प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं है। पुलिस कस्टडी से फरारी के लिए  जेल प्रशासन नहीं पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होता है। कार्यवाही जेल प्रशासन पर नही अभिरक्षा में लेने वाले पुलिसकर्मियों पर होती है। यही वजह है कि जेल प्रशासन के अधिकारी फरारी जैसी गंभीर घटनायें होने के बाद भी कार्यवाही से बेखौफ हो गए है।.....पढ़ें पूरी खबर

3- गाजियाबाद के साहित्यकार डॉ राजीव पाण्डेय ने बनाया विश्व रिकॉर्ड : भारत रत्न काव्य महोत्सव को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया

गाजियाबाद अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष  डॉ राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा भारत रत्न विजेतओं पर  सृजित कविताओं को एक दिन में देश विदेश के 301 कवियों द्वारा बारह घण्टों में ऑनलाइन लाइव काव्य पाठ कराकर इतिहास रचते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया है।

डॉ राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा  21 नवम्बर2021 को एक ऑनलाइन भारत रत्न काव्य महोत्सव रखा गया था जिसमें भारत सहित विश्व के बीस देशों के कवियों ने भारत रत्न विजेताओं पर कविताएं लिखकर 12 घण्टों में 301 के कवि कवयित्रियों ने फेसबुक लाइव कविता पाठ कर एक विश्व रिकॉर्ड को स्थापित किया। इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा प्रदत्त शीर्षक "फर्स्ट ऑनलाइन पोयट्री शो ऑन दी थीम आफ भारतरत्न" पर किया गया। उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर इसे  गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ किया गया है।...............पढ़ें पूरी खबर

4- UP Assembly Elections 2022 : बीएसपी ने चार जिलों के लिए जारी की आठ प्रत्याशियों की लिस्ट

बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आठ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. बीएसपी ने पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई और उन्नाव सीट के लिए आठ प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है. अपनी लिस्ट में बीएसपी ने एक मुस्लिम और एक ब्राह्मण समेत आठ लोगों को टिकट दिए हैं. वहीं बीएसपी चीफ राज्य में पहले चरण के मतदान से पहले 2 फरवरी को आगरा में चुनावी रैली को संबोधित कर सकती हैं.

राज्य में हो रहे चुनाव के लिए आज बीएसपी ने आठ प्रत्याशियों की सूची जारी की है. पार्टी ने चार जिलों में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने पीलीभीत जिले की पीलीभीत जिले में पीलीभीत सीट पर मुश्ताक अहमद, बरखेड़ा से मोहन स्वरूपवर्मा , और पूरनपुर सुरक्षित सीट से अशोक कुमार राजा को टिकट दिया है. जबकि सीतापुर जिले से सेवटा से आशीष प्रताप सिंह, सिधौली (सुरक्षित) सीट से पुष्पेन्द्र कुमार, हरई दोई से शोभित पाठक और उन्नाव जिले की मोहान (सुरक्षित) सीट से सेवक लाल रावत और भगवंतनगर से वृजकिशोर वर्मा को टिकट दिया है.....पढ़ें पूरी खबर

5- शहीद के अपमान पर खपराना गांव की बागपत पंचायत ने विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार : देखें ; गांव वालों का ये है आरोप

गांव वालों का ये है आरोप : इसके बाद गांव वालों ने नेताओं ओर सरकार पर आरोप लगाए की उनके गांव का लाल देश के लिए शहीद हो गया. लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा या कोई नेता, प्रत्याशी उनके दरवाजे तक नहीं आया. वह अपने गांव के लाल का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे. खपराना गांव वालों ने गांव में पंचायत कर जिले के आलाधिकारियों नेताओं और सरकार पर शहीद के अपमान का आरोप लगाते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि नेता चुनाव के दौरान वोट लेने आ जाते हैं, लेकिन उसके बाद किसी के भी सुख-दुख में नहीं आते l.....पढ़ें पूरी खबर

6- योगी आदित्यनाथ के नाम पर फर्जी ईमेल बनाने वाला पत्रकार गिरफ्तार, विज्ञापन पाने को सरकारी कंपनियों पर डालता था दबाव

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फर्जी ईमेल आईडी और उनके जाली हस्ताक्षर जाली बनाने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले मनोज कुमार सेठ के रूप हुई है।आरोपी पर ओडिशा के कटक में भी एक अधिकारी से एक्सटॉर्शन का पुराना मामला दर्ज है। दिल्ली पुलिस को 2016 से इसकी तलाश थी। पूछताछ के दौरान पता लगा कि मनोज कुमार एक स्वतंत्र पत्रकार है और एक वीकली अखबार में काम करता है। वह अपने लोकल अखबार के लिए विज्ञापन चाहता था, इसलिए उसने इस फंडे को अपनाया।.... पढ़ें पूरी खबर

7- UP Teacher Recruitment : उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने 6800 सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर लगाई रोक

उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के लिए 6800 पदों पर होने जा रही भर्ती पर रोक लगा दी है। अदालत ने कहा है कि एक दिसम्बर 2018 को जारी विज्ञापन में 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, इससे अधिक एक भी पद पर बिना विज्ञापन प्रकाशित किए भर्ती न की जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय की एकल पीठ ने भारती पटेल और पांच अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर पारित किया है। अदालत ने अपनी टिप्पणी में यह भी कहा कि इस मामले में क्या करना है, यह राज्य सरकार तय करे क्योंकि उसी ने यह स्थिति पैदा की है, लेकिन यह स्पष्ट है कि उक्त विज्ञापन के क्रम में 69 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्त नहीं की जा सकती है.....पढ़ें पूरी खबर

8- पश्चिम यूपी के मतदाताओं को सोमवार को संबोधित करेंगे पीएम मोदी : मोदी के जरिये पश्चिम यूपी में चुनावी मास्‍टर स्‍ट्रोक खेलने की तैयारी में भाजपा

लखनऊ : पश्चिम यूपी के चुनावी समर में भारतीय जनता पार्टी अपना मास्‍टर स्‍ट्रोक खेलने जा रही है। जाटों के रूठने,मनाने की खबरों और सपा व रालोद की जुगलबंदी के बीच पार्टी सोमवार को अपने सबसे बड़े स्‍टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार के मैदान में उतारने जा रही है।

मुख्य बातें

  1. पश्चिम यूपी के मतदाताओं को सोमवार को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  2. यूपी के चुनाव में सोमवार को होगी पीएम मोदी की धमाकेदार एंट्री
  3. विपक्ष पर सोमवार को होगा भाजपा का सबसे जोरदार हमला

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को पश्चिम यूपी के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। वर्चुअल प्‍लेटफार्म के जरिये होने वाले मोदी के इस संबोधन को पश्चिम यूपी के हर मतदाता तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने बड़ी रणनीति तैयार की है। इस पूरे अभियान की अगुआई खुद गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। पार्टी के सभी छोटे,बड़े नेता,कार्यकर्ता व समर्थक लोगों से मोदी के संबोधन से जुड़ने और उन्‍हें सुनने की अपील कर रहे हैं।......पढ़ें पूरी खबर

9- बरेली के चुनावी दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया को आड़े हाथों लिया : कहा - जनता जानती है, दंगाइयों के गिरोह के सिवा सपा के पास कुछ नहीं

  • कहा- गुंडे, अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों का गुलदस्ता अखिलेश यादव के पास
  • भाजपा अगड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग की त्रिवेणी: डिप्टी सीएम
  • पत्रकार की हत्या और गुंडों से पत्रकारों को पिटवाने का जवाब देना होगा अखिलेश को: डिप्टी सीएम
  • अखिलेश यादव को बताना होगा- कितने दिन देश में, कितने दिन विदेश में रहे और कितने घंटे कोरोना से पीड़ितों की सेवा में लगाए
  • जनता ने समाजवादी पार्टी की साइकिल पंक्चर कर दी है, उनके गठबंधन के लोगों को नकार दिया है: केशव
  • राहुल गांधी और अखिलेश यादव में इंटरनल रिश्ता : मौर्य

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं। जो सपने देख रहे थे, वे चकनाचूर हो गए हैं। जनता जानती है कि दंगाइयों के गिरोह के सिवा सपा के पास कुछ नहीं है। जनता ने सपा की साइकिल पंक्चर कर दी है। लोगों ने उनके गठबंधन के नकार दिया है। बसपा का कहीं अता-पता नहीं है।.... पढ़ें पूरी खबर


10- डीजीपी को चिट्‌ठी लिखकर इंजीनियर ने लगाई गुहार : बोला- मैं होटल में और दरोगा मेरी पत्नी के साथ घर में रह रहा

लखनऊ में रहने वाले एक इंजीनियर ने DGP को चिट्‌ठी लिखकर अपनी पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इंजीनियर का कहना है कि उसकी पत्नी एक आशिक मिजाज दरोगा के चंगुल में है। पहले दरोगा ने एक शिकायत की जांच के बहाने पत्नी से मेलजोल बढ़ाया फिर उसके साथ संबंध बनाए। 26 जनवरी को आपत्तिजनक हालत में देखा तो दरोगा ने झूठे केस में फंसाने और हत्या करवाने की धमकी दी। वर्तमान में इंजीनियर होटल में रह रहा है, जबकि दरोगा उसके घर में रह रहा है।....पढ़ें पूरी खबर