नौबस्ता के बक्तौरीपुरवा में टैंक में डूबने से बच्चे की मौत : परिजन तलाशते हुए पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो उतराता मिला शव
हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया l हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जांच में डूबने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने कहा कि अगर परिजन तहरीर देंगे तो मामले में पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
नौबस्ता के बक्तौरीपुरवा में पानी के टैंक में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। परिजन बच्चे को तलाशते हुए पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो बच्चे का शव उतराता मिला। सूचना पर नौबस्ता पुलिस जांच करने पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों को अकेले घर पर छोड़ना पड़ गया भारी : नारायणपुरी बक्तौरीपुरवा नौबस्ता निवासी शनि प्राइवेट नौकरी करते हैं। शनि ने बताया कि घर में पत्नी सीता और दो बच्चे हैं। मंगलवार रात को वह 7 साल के बेटे सत्यम और पांच साल के बेटे अक्षांश को छोड़कर पत्नी को डॉक्टर को दिखाने गए थे।
लौटकर आए तो बड़ा बेटा घर पर नहीं मिला। आस-पड़ोस जांच शुरू की तो पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान पर पानी के लिए बने टैंक में सत्यम का शव उतराते मिला। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए।
हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया l हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जांच में डूबने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने कहा कि अगर परिजन तहरीर देंगे तो मामले में पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पड़ोसी के बच्चों से भी पूछताछ शुरू : पुलिस ने मोहल्ले के आठ से दस लोगों से पूछताछ की और बच्चों के भी बयान दर्ज किया है। आखिर वह किसके साथ खेलते हुए पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में पहुंचा था। काफी जांच-पड़ताल के बाद भी कुछ पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।