उन्नाव : मकान का जर्जर छज्जा गिरा, मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत, मौके पर पहुंचे आलाअधिकारी, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर व तहसीलदार दिलीप कुमार भी गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
उन्नाव जिले में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवल गांव में कई बच्चे खेल रहे थे। तभी सुंदरलाल के गेट पर बना पुराना छज्जा गिर गया। चपेट में आकर हरीश कनौजिया का बेटा गौरव (11) और मोहम्मद शमी का बेटा अफजल (5) मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने दोनों को निकाला और बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया।
डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया और अफजल को गंभीर हालात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान अफजल की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र में एक मकान का जर्जर छज्जा भरभरा कर गिर गया। छज्जे के नीचे खेल रहे पड़ोस के दो बच्चे मलबे में दब गए।
शोर सुनकर दौड़े परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चों को बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। यहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर व तहसीलदार दिलीप कुमार भी गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।